रायगढ़

सीएनसीसी ने पहले मैच में स्काई स्पोटर्स को आसानी से किया परास्त
25-Mar-2021 6:59 PM
सीएनसीसी ने पहले मैच में स्काई स्पोटर्स को आसानी से किया परास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ, 25 अप्रैल।  चैंपियन्स कप 2021 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन रायगढ़ स्टेडियम में किया जा रहा है। जहां हर दिन शहरवासी हर्ष चैनल लाईव, मोबाईल पर युटयूब व मैदान में आकर आनंद ले रहे हैं। बुधवार को चौथा दिन का पहला मैच देर शाम अपने निर्धारित समय पर शुरू हुआ।

जहां चैंपियन्स कप 2021 के चौथे दिन का पहला मैच सीएनसीसी रायगढ़ व स्काई स्पोर्टस डबरा के बीच खेला गया। जिसमें सीएनसीसी की टीम ने आठ ओवर खेलकर एक विकेट में 131 रनों का विशाल लक्ष्य विपक्षीय टीम के सामने रखा। इस मैच में सीएनसीसी के बल्लेबाज ओम प्रकाश मिरे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 85 रन बनाए। वहीं आशिक हुसैन ने 16 गेंदो पर 29 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। जवाबी पारी खेलने लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्काई स्पोर्टस की टीम आठ ओवर खेलकर महज 56 रन ही बना सकी।

सीएनसीसी टीम से गेंदबाज ओमप्रकाश मिरे ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। इसके अलावा डिक्की ने दो व अनिल कुमार ने एक विकेट अपनी टीम के लिए लिया और 75 रनों से सीएनसीसी ने मैच जीत लिया।

इसके बाद चैंपियन्स कप का दूसरा मैच एमएमसीसी इलेवन व बनारस इलेवन टीम के मध्य खेला गया। जिसमें एमएमसीसी इलेवन की टीम ने आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 91 रन बनाए। जिसमें एमएमसीसी टीम के जगत ने नाबाद रहकर 17 गेंदो पर अपनी टीम के लिए 35 रन बनाए। हंटर ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदो पर 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। बनारस इलेवन के आदर्श सिंह ने एक विकेट लिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी बनारस इलेवन की टीम आठ ओवर में 69 रन ही बना सकी।

जिसमें बीनू ने नौ गेंदो पर 16 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। एमएमसीसी के गेंदबाज अनुज ने दो विकेट झटके और 22 रनों से एमएमसीसी इलेवन ने यह मैच जीत लिया। चैंपियन्स कप का तीसरा मैच राजनगर इलेवन व युवराज इलेवन शांतिनगर टीम के बीच खेला गया। जिसमें राजनगर इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवरों में 116 रनों का लक्ष्य विपक्षीय टीम के मध्य रखा। इसमें राजनगर इलेवन टीम के जगत सरकार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदो में 50 रन बनाया। इसके अलावा रविश कौशल ने दस गेंद खेलकर 22 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया। युवराज इलेवन शांतिनगर टीम के गेंदबाज शरद द्धिवेदी ने दो विकेट अपनी टीम के लिए लिया।

 इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवराज इलेवन शांतिनगर की टीम आठ ओवर में सात विकेट खोकर मात्र 79 रन ही बना सकी। युवराज इलेवन शांतिनगर टीम से सागर पटेल ने नौ गेंदो पर 24 रन बनाए। राजनगर इलेवन टीम से जगत सरकार व हिमांशु जिंदल ने अपनी टीम के लिए दो-दो विकेट लिए और 37 रनों से राजगर इलेवन की टीम ने मैच जीत लिया। चैंपियन्स कप 2021 का चौथा मैच राजनगर इलेवन व सीएनसीसी रायगढ़ टीम के मध्य खेला गया। जिसमें राजनगर इलेवन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में तीन विकेट खोकर 116 रनों का विशाल लक्ष्य विपक्षीय टीम के सामने रखा। राजनगर इलेवन के रजत सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदो में तीन छक्के व तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए। वहीं कृष्णा पांडेय ने नाबाद 15 गेंदो में 31 रन व धीरज सिंह ने नाबाद छह गेंद में 23 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।

सीएनसीसी रायगढ़ के अनिल कुमार ने अपनी टीम के लिए तीन विकेट झटके। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएनसीसी रायगढ़ टीम के बल्लेबाजों ने कोई खास कमाल नहीं दिखा सके। सीएनसीसी रायगढ़ टीम के आशिक हुसैन ने बेहतरीन बल्लेबाजी किया, पर सीएनसीसी रायगढ़ की टीम आठ ओवर में मात्र 42 रन ही बना सकी। राजनगर इलेवन के गेंदबाज लविश कौशल ने एक विकेट लिया और राजनगर इलेवन की टीम 74 रनों से मैच को जीत लिया।

घरों व अपने मोबाईल पर टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण का ले आनंद

रायगढ़ टेनिस बाल क्रिकेट परिवार के मीडिया प्रभारी तारा श्रीवास ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि आज छत्तीसगढ़ में कोरोना के दूसरे बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ शासन व जिला प्रसाशन ने नयी गाईडलाइन जारी की है व जिला प्रशासन ने धारा 144 तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। टेनिस बाल क्रिकेट परिवार जिला प्रसाशन के साथ है हम नहीं चाहते कि रायगढ़ शहर में पुन: कोरोना का संक्रमण पांव पसारे इसलिए आज समिति के सदस्यों की आपात बैठक की गयी और ये निर्णय लिया गया है कि आयोजन के फाईनल मैच में महज दो दिन शेष है। आज से मैदान में दर्शको के आगमन् पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा, क्योंकि स्टेडियम में हो रहे मैच का लाइव प्रसारण रायगढ़ के हर्ष चैनल पर व यूट्यूब के चैनल पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है। आयोजन समिति रायगढ़ शहर की जनता से अपील करती है अपने घरों में व अपने मोबाईल फोन पर इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण अपने घरों पर ही देखे। कोविड की इस जंग में हम सरकार व जिला प्रशासन के साथ हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news