रायगढ़

फ्रेंडशिप में खींची गई तस्वीरों को मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी
25-Mar-2021 7:07 PM
फ्रेंडशिप में खींची गई तस्वीरों को मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी

   फोटो डिलीट करने मांगे 5 लाख, दोनों गिरफ्तार    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 25 मार्च। फ्रेंडशिप में खींची गई तस्वीरों को युवती के मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी और फोटो डिलीट करने युवती से 5 लाख मांगने की एसपी से शिकायत बाद कोतवाली में दर्ज एफआईआर किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

कल शहर के एक संभ्रांत परिवार की युवती ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से उनके कार्यालय में आकर सदर बाजार रायगढ़ में रहने वाले अमित अग्रवाल व उसके बड़े भाई आशीष अग्रवाल के विरूद्ध ब्लैकमेलिंग करने की शिकायत की। युवती ने बताया कि अमित फ्रेंडशिप दौरान ली गई तस्वीरों को इसके मंगेतर को भेजकर शादी तुड़वाने की धमकी दे रहा है। परिवार व समाज के लोग अमित को समझाएं, लेकिन अमित व उसका भाई आशीष अग्रवाल द्वारा अमित से शादी करने का दबाव बना रहे हैं। नहीं तो फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमककियां दी जा रही है। ऐसा न करने के एवज में दोनों भाई 5,00,000 की मांग कर ब्लैक मेलिंग कर रहे हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसपी रायगढ़ द्वारा शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करने टीआई कोतवाली मनीष नागर को निर्देशित किए।

 युवती के लिखित शिकायत पर थाना कोतवाली में धारा 384, 507 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी अमित अग्रवाल उम्र 26 वर्ष एवं आशीष अग्रवाल उम्र 31 वर्ष निवासी सदर बाजार रायगढ़ को हिरासत में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news