रायगढ़

अधिवक्ता संघ ने लाइब्रेरी के लिए 10 लाख मांगे
26-Mar-2021 4:57 PM
अधिवक्ता संघ ने लाइब्रेरी के लिए 10 लाख मांगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ, 26 मार्च।
अधिवक्ता संघ सारंगढ के लिए भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ ग शासन के स्वेच्छानुदान निधि से निर्मित फर्नीचर का लोकार्पण  सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के सरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता  कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल  के करकमलोंएवं अधिवक्ता संघ सारंगढ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 24 मार्च को सम्पन्न हुआ। 

उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर सत्र न्यायाधीश डीआर देवांगन व व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1मोहित सिंह एवं व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 राकेश सिंह सोरी उपस्थित रहे, साथही जनपद पचायत के उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े एवम जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकर की गरिमामयी  उपस्थिति रहीं।

कार्यक्रम के प्रथम चरण सघ के महिला उपाध्यक्ष खिराब्दि थवाईत व्दारा विधायक सारंगढ का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। इसी क्रम में संघ के उपाध्यक्ष कुलदीप पटेल व्दारा वरिष्ठ अधिवक्ता कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल जी का एवं कोषाध्यक्ष आशीष मिश्रा सहसचिव रघुनंदन स्वर्णकार ,क्रीड़ा सचिव धनेश लहरे,कार्यकारणी सद्द्स्य कु केसरवानी,अभय मिश्रा दुलार पटेल आदि अधिवक्ताओं द्वारा अतिथि गणों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया।

अधिवक्ता संघ के पूर्व सचिव दीपक तिवारी द्वारा अधिवक्ता संघ के संबंध में प्रकाश डालते हुए संघ की समस्याओं को रखा तथा मुख्य अतिथि से फर्नीचर हेतु 3 लाख रुपये एवम लाइब्रेरी निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की मांग रखी तथा मुख्यमंत्री बघेल का दो लाख रुपये दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी ने स्वागत भाषण करते विधायक उत्तरी के द्वारा क्षेत्र के विकास पर किये जा रहे सक्रिय भूमिका पर धन्यवाद दिया। तथा शेर के माध्यम से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं विधयक का स्वागत किया।  सारंगढ जि़ला निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष ठोस दावेदारी रखने पर आभार व्यक्त किया सभा में अधिवक्ता संघ के सरंक्षक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कार्तिकेश्वर प्रसाद पटेल की ओर से उनके सुपुत्र एवं अधिवक्ता संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पटेल ने समस्त अधिवक्ताओं को बधाई देते हुए  अधिवक्ता संघ सारंगढ़ को पुस्तकालय इत्यादि अन्य आवश्यकताओं के लिए 51000/- (इनक्यावन हजार रुपये) का सहयोग राशि प्रदान किया। उन्होंने अपने उदबोधन में यह भी कहा कि एडवोकेट बार से ही अधिवक्तागण न्यायाधीश के पद पर आसीन होते हैं अतएव समस्त अधिवक्ताओं के लिए उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। 

कार्यक्रम को अपर सत्र न्यायाधीश ने भी सम्बोधित करते हुए संघ के कार्यो की तारीफ किया कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव प्रफुल तिवारी ने किया तथा आभार प्रदर्शन अनुरोध पटेल ने किया। इस कर्यक्रम के विशेष आकर्षण  वरिष्ठ अधिवक्ता कार्तिकेश्वर पटेल की तीन पीढ़ी आर के पटेल उनके सुपुत्र अनुरोध पटेल उपस्थित रहे।  

आर के चौधरी   अशोक उपाध्याय भारत भूषण जोल्हे,एफ निराला, टी आर पटेल,गोपाल उपाध्यायललित पटेल, अरुण केसरवानी देवेंद्र नाथ नन्दे, देव प्रसाद कहा र,  अश्वनी चन्द्रा खेमराज एवं अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के पदाधिकारीगण सहित अधिवक्ता गण उपस्थित रहे 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news