रायगढ़

डॉ. पटेल बने खरसिया सिविल अस्पताल के प्रभारी
26-Mar-2021 4:58 PM
डॉ. पटेल बने खरसिया  सिविल अस्पताल के प्रभारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खरसिया, 26 मार्च।
खरसिया सिविल अस्पताल में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. डीपी पटेल को सिविल अस्पताल खरसिया का प्रभारी बनाया गया है।  जारी आदेश में उन्हें तत्काल चार्ज लेने का आदेश दिया गया है।

युवा एवं अपने कार्य के प्रति हमेशा सजग रहने वाले डॉ. डीपी पटेल अपनी नियुक्ति के बाद से ही लगातार अपना समय अस्पताल की व्यवस्था सुधारने में दे रहे हैं और लगातार उसका सुखद परिणाम भी आ रहा है। लोगों ने उनकी नियुक्ति का स्वागत करते हुए आशा व्यक्त की है कि छत्तीसगढ़ सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद एवं गरीब लोगों को मिले तथा अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने की तथा जीवन की समिति का पूरा सहयोग उन्हें तथा अस्पताल को प्राप्त होगा।

जीवनदीप समिति के सदस्य गोपाल शर्मा पत्रकार हेमा मनोज अग्रवाल, विकास अग्रवाल विकल, लालू राठौर, मनोज महंत, लीलाधार राठिया पामगढ़, करा बाई सिदार जनपद सदस्य तूरेकेला क्षेत्र ने डीपी पटेल शिशु रोग विशेषज्ञ को सिविल अस्पताल खरसिया का प्रभारी बनाए जाने पर स्वागत करते हुए बधाई दी है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news