रायगढ़

निरीक्षण करने आयुक्त संग निगम अमला, जुर्माना
26-Mar-2021 5:36 PM
निरीक्षण करने आयुक्त संग निगम अमला, जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 26 मार्च।
नगर निगम आयुक्त दुपहिया में अपने टीम के साथ नगर के निरक्षण को निकले। जिसमे की सर्वप्रथम निगम से लेकर गोपी टाकीज, चक्रधर नगर, बोईरदादर, शालिनी स्कूल, जिंदल पुल, मरीन ड्राइव, सर्किट हाउस रोड, चांदमारी, बड़े रामपुर एसएलआरएम सेंटर, शराब भट्टी ढिमरापुर, केवड़ा बाड़ी बस स्टैंड होते हुए निगम तक निरीक्षण किया।

नगर निगम आयुक्त गुरूवार को शहर में दुपहिया वाहन में निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने  गंदगी फैलाने ,कचरा जलाने,नदी में गाड़ी धोने,चिकन सेंटर और शराब दुकान के पास लगे दुकानों में गंदगी के लिये, जुर्माना काटा गया। अलग अलग क्षेत्र में पहुंचकर वहाँ कार्रवाई की जहाँ के सफाई दरोगा उपस्थित होकर जुर्माना काटे और समझाइस दी जिसमे सफाई दरोगा उपस्थित होकर जुर्माना काटे और समझाइस दी जिसमे कमलेश मिश्रा सफाई दरोगा-2700,सफाई दरोगा,कविता बेहरा -2000,सफाई दरोगा प्रमोद सिंह- 1500,सफाई दरोगा राकेश मिश्रा 200 कुल 6400 रु फ़ाइन किया। वहीं मेडिकल गाड़ी चलित ओ पी डी दुर्गा मंदिर के पास का डॉक्टर और स्टाफ से मिलकर जानकारी ली। तत्पश्चात निगम आयुक्त चांदमारी में बन रहे सामुदायिक भवन के बाउंड्रीबाल निर्माण का निरीक्षण किया जहां क्षेत्र के पार्षद कमल पटेल ने लागत और निर्माण सम्बन्धी जानकारी दी।उसके बाद रामपुर एस एल आर एम सेंटर में गिला व सूखा कचरा का सेग्रिगेशन, कबाड़ का सामान एवम सेंटर की अन्य आवश्यकताओ के लिये सुपरवाइजर से पूछताछ की।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news