रायगढ़

शिक्षा गुणवत्ता समीक्षा बैठक
26-Mar-2021 7:03 PM
शिक्षा गुणवत्ता समीक्षा बैठक

रायगढ़, 26 मार्च। गर्मी की छुट्टी को भी बच्चों के ज्ञानवर्धन करने के लिए उपयोग किया जा सकता है। जिससे बच्चों में मूलभूत दक्षता विकास में सहायता मिले। इस दिशा में सभी शिक्षक कार्य करें।   उक्त बातें कलेक्टर  भीम सिंह ने गुरूवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित शिक्षा गुणवत्ता समीक्षा बैठक में कही। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी  आर.पी.आदित्य द्वारा पावर पाइंट प्रेजेंटेशन से जिले की स्कूल की आन लाइन व ऑफ लाइन क्लासेज जो संचालित किए गए उसके बारे में जानकारी दी गयी। इसमें बताया गया कि 11088 शिक्षक कार्यरत हैं और सभी के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है। इसी तरह 194813 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। इसमें से 55886 छात्रों के पास स्मार्ट फोन उपलब्ध है और 67733 छात्रों के पास कीपैड वाला मोबाइल फोन उपलब्ध है। इसमें बताया गया कि कीपैड मोबाइल उपलब्ध छात्रों को भी ब्लूटूथ से डाटा शेयर कर आनलाइन पढ़ाई से जोडने का कार्य किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने एक समय में आनलाइन क्लास कितने छात्रों ने अटेंड किया और कितने छात्रों ने कितने दिनों तक आनलाइन क्लास में कक्षा की विषयवार जानकारी अगली बैठक में रखने के निर्देश डीईओ आरपी आदित्य को दिए। इसी तरह जिस दिन ज्यादा आनलाइन क्लास हुई उस दिन कितने छात्रों ने आनलाइन क्लास ज्वाइन की इसकी भी जानकारी रखने की बात कही। इसके बाद स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने 15 जून तक स्कूलों में क्लास शुरू हो जाए ऐसी व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश सभी बीईओ को दिये।  क्लेक्टर ने कहा कि सभी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में स्कूल कलेंडर पद्धति लागू होना अनिवार्य है। स्कूल कलेंडर के हिसाब से ही समय पर सिलेबस खत्म करने के साथ सभी एक्टिविटी होगी। इस दौरान नटवर स्कूल में संचालित इंग्लिश मीडियम स्कूल में फर्नीचर, लाइब्रेरी में पुस्तकों की उपलब्धता, लैब निर्माण की भी जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में प्रारम्भ होने वाली स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में संविदा शिक्षकों और स्टाफ की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने के निर्देश डीईओ  आरपी आदित्य को दिए।

बैठक में कलेक्टर ने पंचायत भवन, स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगहों पर इंटरनेट फाइबर कनेक्शन लगाने संबंधित कार्य की भी समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि सभी ब्लाक के 307 जगहों पर फाइबर इंटरनेट कनेक्शन कार्य स्वीकृत हुआ था, जिसमें से 12 जगहों पर कार्य नहीं हुआ है। इसमें से बीईओ द्वारा कई जगहों पर कनेक्शन नहीं लगने की बात कही गई। इस पर कलेक्टर  ने कंपनी के तकनीकी कर्मचारी को आने वाले 10 दिनों के अंदर सभी चिन्हांकित जगहों पर कार्य पूर्ण करने और सभी जगहों पर फाइबर इंटरनेट शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी बीईओ और शिक्षा विभाग के विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news