रायगढ़

20 हाथियों का दल फिर रायगढ़ शहर से लगे जुनवानी जंगल
27-Mar-2021 2:12 PM
20 हाथियों का दल फिर रायगढ़ शहर से लगे जुनवानी जंगल

   -आधा दर्जन से भी अधिक गांवों में दहशत   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 मार्च।
रायगढ़ शहर से 7-8 किमी पर ग्राम जुनवानी में एक बार फिर से हाथियों के एक बड़े दल के आ जाने से आसपास के आधे दर्जन से अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। पहले प्रथम हाथी की मौजूदगी थी, लेकिन अब प्रथम हाथी को मिलाकर बीस हाथियों का दल यहां विचरण कर रहा है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों प्रथम हाथी कोरबा, छाल के जंगलों होते हुए जुनवानी के जंगल पहुंचा और यहां से आगे बढक़र जामगांव सर्किल की ओर चले गया। इसके बाद वहां से फिर लौट कर जुनवानी के जंगल में पहुंच गया और अभी जुनवानी जंगल के कक्ष क्रमांक 906 व 904 में विचरण कर रहा है। 

वहीं बीती रात 19 हाथियों का एक बड़ा दल तमनार की ओर से जुनवानी के जंगल में पहुंच गया और शुक्रवार को 19 हाथियों का दल कक्ष क्र . 897, 898 में विचरण कर रहा है। हाथियों के आने की जानकारी लगते ही जुनवानी सहित आसपास के आधे दर्जन से भी अधिक गांव के ग्रामीण में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। हाथियों की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उन पर नजर रखी जा रही है। साथ ही साथ गांव में मुनादी करा दी गई है कि हाथी जंगल में विचरण कर रहे हैं और जंगल की ओर न जाए।  

जुनवानी गांव के ग्रामीणों ने बताया कि जंगल में अक्सर जंगली हाथियों का डेरा होता है और आए दिन शाम ढलने के बाद हाथी जंगल से निकल कर गांव के करीब तक पहुंच जाते है। इसके बाद यहां बाड़ी व खेत के फसल को नुकसान करते हैं। पिछले दिनों भी जुनवानी में रहने वाले ग्रामीणों के खेत में हाथी आ गए थे और फसल को नुकसान करने के साथ ही खेत में बनाए गए झोपड़ी को तोड़ दिया था।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news