रायगढ़

भाजपा के संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राय पहुंचे रायगढ़, पूर्व विधायक के बेटे से की मुलाकात
28-Mar-2021 3:26 PM
भाजपा के संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राय पहुंचे रायगढ़, पूर्व विधायक के बेटे से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 28 मार्च।
भाजपा बिलासपुर संभाग प्रभारी कृष्णा राय का आगमन रायगढ हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक जननेता रोशन लाल अग्रवाल के घर पहुंचे और उनके पुत्र गौतम अग्रवाल के साथ लंबी चर्चा की। उनके सिद्धांतो को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कहा कि जब वे छात्र राजनीति में कदम रखे थे तब से उन्हें रोशनलाल अग्रवाल का सानिध्य प्राप्त है। उन्होंने जो रास्ता दिखाया उसी का अनुसरण करते हुए आज राजनीति के इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनका मार्गदर्शन व साथ हमेशा अविस्मरणीय रहेगा।

सुबह जब सम्भाग प्रभारी स्व रोशनलाल अग्रवाल के निवास पहुंचे। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता गुरपाल भल्ला, श्रीकांत सोमवार, सुभाष पांडे विकास केडिया, रमेश छपारिया सहित भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल आदि भाजपा नेता भी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व जननेता रोशनलाल अग्रवाल के सिद्धांतों को फॉलो करते हुए और जो रास्ता दिखाया है उसी पर आगे बढ़ते हुए जिले में भाजपा का परचम लहरायेंगे और फिर वही पुराना रायगढ बनाएंगे। गौतम अग्रवाल से चर्चा करते हुए न सिर्फ उनका और परिवार का कुशलक्षेम जाना बल्कि साथ मे सम्बल भी प्रदान किया और उनके सिद्धान्तों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया। कृष्णा राय कुछ समय के लिए रायगढ़ में रुके थे। इस दौरान अपने पुराने राजनीतिक साथी रहे स्व रोशनलाल अग्रवाल के निवास पहुंच कर गौतम अग्रवाल से मुलाकात किया और परिवार का हाल चाल जाना। स्व रोशनलाल अग्रवाल को याद करते हुए अपने छात्र राजनीति और उस समय को याद करते कुछ अविस्मरणीय पल साझा किया। उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से संघर्ष कर रोशनलाल अग्रवाल ने जनकर्म की स्थापना की उस दौरान वे जशपुर के मंडल अध्यक्ष हुआ करते थे। उस दौरान छात्र राजनीति के दौरान उनका दिया मार्गदर्शन मेरे लिए अमूल्य है। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि रोशनलाल अग्रवाल एक सिद्धांतवादी जननेता रहे किसी भी परिस्थिति में अपने सिद्धांतो से नहीं डिगे यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता थी।

पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार गांव की मूल विकास को छोडक़र सिर्फ नरवा गरुवा घुरवा में पैसा लगा रही है इससे ग्रामीण विकास ठप्प पड़ गया है। किसानों के साथ भी भूपेश सरकार ने छलावा किया है।
किसानों को मिलने वाली चौथी किश्त में भी कटौती कर दी गई है वहीं युवा बेरोजगार भी ठगा महसूस कर रहा है युवा बेरोजगारों को नौकरी नही मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का वायदा किया था जो आज तक पूरा नहीं हो पाया है। भूपेश सरकार कर्ज लेकर अपना काम तो कर ले रहे हैं, लेकिन आम जनता की जो मूल समस्या वह धरी की धरी रह गई है। हम उन तमाम मुद्दों को गंभीरता के साथ संगठित होकर लड़ाई शुरू करने वाले है। मतदान केंद्र स्तर पर पहुंच कर एक संगठित सुनियोजित लड़ाई लड़ा जाएगा। मिशन 2023 को लेकर कहा कि बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओ को भूपेश सरकार की ढाई साल के कार्यकाल पूरे होने जा रहे है लेकिन किसानों व युवाओ से किये एक भी वायदे पूरे नहीं हुए हैं इसे लेकर एक लड़ाई लड़ी जाएगी।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news