रायगढ़

जमीन लेने के बाद भी नहीं लगे हैं उद्योग
31-Mar-2021 3:02 PM
जमीन लेने के बाद भी नहीं लगे हैं उद्योग

दस उद्योगों को नोटिस, हफ्ते भर में मांगा जवाब

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च।
रायगढ़ जिला मुख्यालय के दक्षिण चक्रधर नगर में लगे औद्योगिक क्षेत्र के दस उद्योग संचालकों को उद्योग एवं व्यापार विभाग कार्यालय से नोटिस जारी करके सप्ताह भर के भीतर जवाब मांगा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उनके उद्योगों के लिए दी गई जमीन आबंटन का निरस्त करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।

इस संबंध में उद्योग एवं व्यापार विभाग के वरिष्ठ महाप्रबंधक केएल उईके बताया कि दक्षिण चक्रधर नगर के औद्योगिक क्षेत्र मे मध्यम एवं लघु उद्योग लगाने के लिए पंजीयन के बाद जमीनों का आबंटन किया गया था। जिनमें दस उद्योग संचालकों द्वारा बरसों से जमीन आबंटन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विधिवत उद्योग स्थापित नहीं किया गया। इतना ही नहीं इनमें से कई उद्योग संचालक तो जमीन आबंटन करवाने के बाद न तो उद्योग स्थापित करने में रूचि दिखा रहे हैं और न ही कार्यालय आकर विभाग द्वारा मांगी गई जानकारी दे रहे हैं। 

वरिष्ठ महाप्रबंधक उईके ने बताया कि जिन उद्योगों को एक बार फिर से नोटिस जारी किया गया है, उनमें एशियन केबल, मेसर्स रजत कुमार, आरआरसी इंडस्टीज, मे. सोहेल टेडर्स, मे. सीजी एसोसिएयट, मे. ओम प्रकार शर्मा, मे. छत्तीसगढ़ इंजीनियिरिंग एंड फेब्रिकेशन, गणेश पेपर, आदि शक्ति वेयर हाउस, ओरियंटल इंडस्टीज और ताशुतोष राईस मिल शामिल हैं। उनका कहना था कि इनमें से कुछ उद्योगों के जमीन आबंटन पूर्व में निरस्त किये जा चुके हैं और उनके संचालकों द्वारा उद्योग संचालनालय रायपुर में अपील की गई है। इनके अपील के बाद राज्य शासन से मिलने वाले दिशा निर्देश पर भी नजर रखी जा रही है। 

श्री उईके का कहना है कि दक्षिण चक्रधर नगर औद्योगिक क्षेत्र में जमीन आबंटन के बाद कई वर्षों से आधा दर्जन उद्योग संचालकों गंभीर लापरवाही बरती है, जिन्हें अंतिम नोटिस जारी करने के बाद विधिवत कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।  
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news