रायगढ़

छोटे झाड़ के जंगल में दुकान निर्माण, रोक की मांग
31-Mar-2021 4:55 PM
छोटे झाड़ के जंगल में दुकान निर्माण, रोक की मांग

सारंगढ, 31 मार्च । नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता, अध्यक्ष खालसा सेवा दल जसविंदर सिंह छाबड़ा के द्वारा नगर पालिका के द्वारा किए जा रहे कार्यों पर रोक लगाने की मांग कलेक्टर से की है। 
उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि - नगर पालिका द्वारा शासकीय भूमि खसरा नंबर 257 / 1 / क रकबा 8 . 0450 हेक्टेयर छोटे झाड़ के जंगल भूमि को मद परिवर्तित किए बगैर नगर पालिका सारंगढ़ द्वारा दुकान व अन्य निर्माण कार्य कएि जा रहे हैं। शासकीय भूमि अभिलेखों में खसरा नंबर 257/1 / क की कुछ भूखंड नगर पालिका परिषद सारंगढ़ द्वारा अपनी आय के स्रोत बढ़ाने हेतु दुकान का निर्माण धड़ल्ले से बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति बगैर निर्माण कार्य की जा रही है, जो कि अवैधानिक एवं विधि विरुद्ध है। 

उक्त आवेदित भूमि का खसरा पांच शाला खंड 1 एवं खसरा नक्शा कंप्यूटरीकृत अवलोकन  करने पर यह बातें स्पष्ट हुआ कि यह छोटे झाड़ की जंगल के रूप में उल्लेखित है। आवेदक जसविंदर सिंह छाबड़ा ने कलेक्टर से निवेदन किए हैं कि-पटवारी हल्का नंबर 28 नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 में स्थित आवेदित शासकीय भूमि खसरा नंबर 257 एक रकबा 8. 0450 /1/ क किसी भी भूखंड में मद परिवर्तन किए बगैर नगर पालिका सारंगढ़ दुकान के साथ ही साथ अन्य निर्माण कार्य कर रही है । जिसे रोक लगाए जाने का निवेदन जसविंदर सिंह छावड़ा ने  कलेक्टर से किया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news