रायगढ़

मकान बनाने के नाम पर काटे थे तीन पेड़, एक बंदी
31-Mar-2021 5:10 PM
मकान बनाने के नाम पर काटे थे तीन पेड़, एक बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 31 मार्च।
मकान बनाने के नाम पर तीन साल पेड़ो की अवैध रूप से कटाई किया गया था। तभी मामले की जानकारी गस्त कर रहे छाल रेंजर को लग गई। इसके बाद हजारों रुपये के साल वनोपज से लोड ट्रैक्टर को एक आरोपी सहित धरदबोचा गया। 
मामले में आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उक्त मामला छाल वनपरिक्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात छाल रेंजर राजेश चौहान अपनी टीम के साथ गस्त कर रहे थे। रात करीब 11 बजे वन अमला हाटी परिसर पुरुंगा रोड पर गए, तभी अवैध कटाई की जानकारी वन अमला को लगी। जहां लकड़ी तस्करों के द्वारा साल पेड़ की अवैध कटाई कर उसे ट्रैक्टर में लोड किए हुए थे। जिसे लेकर लकड़ी तस्कर निकलने ही वाले थे कि छाल रेंजर राजेश चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और तेंदूमुड़ी का रहने वाला परमेश्वर राठिया को वन अमला ने धरदबोचा। 

बाकी आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठा कर भाग निकले। इसके बाद साल लोड वनोपज के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि जब्त साल की कीमत लगभग 70 हजार रुपये है। उक्त कार्रवाई में रेंजर राजेश चौहान, सीएल मरकाम, यम कुमार राठिया, सुखदेव राठिया, मनोज एक्का, चन्द्रविजय सिंह सहित अन्य स्टाप की अहम भूमिका रही।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news