रायगढ़

सारंगढ़ को 11 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों की सौगात
02-Apr-2021 4:35 PM
सारंगढ़ को 11 करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों की सौगात

सीएम-नगरीय प्रशासन मंत्री का जताया आभार 

सारंगढ़, 2 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ अजा. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ नगर वासियों को 11 करोड़ के विकास कार्य की सौगात दी है ।
ल्लेखनीय हो कि सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े सारंगढ़ नगर के विकास के लगातार प्रयासरत्त है कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद से अब तक नगरीय प्रशासन विभाग से उन्होंने 11 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात सारंगढ़वासियों को दी है। सत्र 2019-20 में विभिन्न निर्माण कार्य के लिए 3 करोड़ 73 लाख की स्वीकृति मिली थी उसके बाद हाल ही में 3 करोड़ की लागत से मुड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण, पिचिंग कार्य की स्वीकृति मिली है जिससे अब तालाब संरक्षण से नगर में पानी का लेवल बना रहेगा और पीने के पानी की समस्या से निजात मिलेगी जो नगरवासियों के लिये मील का पत्थर साबित होगा  इसी तरह 2020-21 सत्र के लिये विधायक उत्तरी जांगड़े ने एक बार फिर से विभिन्न निर्माण कार्य के लिये 5 करोड़ सौगत दी है। 

विधायक उत्तरी जांगड़े ने विभिन्न निर्माण कार्य की स्वीकृति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि नगर के विकास में किसी भी प्रकार की कमी नही होगी प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य कराए जाएगी और नगर का चहुमुखी विकास होगा। मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश  बघेल व नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को धन्यवाद ज्ञापित करती हूँ।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news