रायगढ़

विधायक ने लगवाया कोरोना टीका
02-Apr-2021 4:57 PM
 विधायक ने लगवाया कोरोना टीका

सामु. स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे निर्माण का लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 2 अपै्रल।
छत्तीसगढ़ अजा. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक  उत्तरी जांगड़े ने अपने पति गनपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष के साथ सारंगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  पहुंच कर कोरोना  (कोरोना) का पहला टीका लगवाकर आमजन को टीका लगवाने का सन्देश दिया।  

टीकाकरण के बाद विधायक उत्तरी जांगड़े ने आमजन को सन्देश देते हुए अपील किया कि कोरोना जैसी भयानक महामारी को देश में जल्द से जल्द रोकने व पूरी तरह ख़त्म करने हेतु कोरोना का टीका लगवायें। ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके आगे उन्होंने टीका लगवाने के बाद भी शारीरिक दूरी बना कर सार्वजनिक जगहो पर जाएँ एवं हमेशा मास्क लगाएं तथा लगातार हाथों को सैनिटाइज करते रहने की अपील की है इसी कड़ी में सारंगढ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे विधायक उत्तरी जांगड़े ने स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का जायजा लिया।

उल्लेखनीय हो कि उत्तरी जांगड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मूल भूत सुविधाओं के लिए लगातार जिले के संवेदनशील कलेक्टर से चर्चा कर सुविधाओं के विस्तार के लिए मांग करती रही है और आज उनके प्रयास से डीएमएफ मद से लाखों रूपये से जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो चुका है, जिसमें मरीजों के लिए वातानुकूलित कक्ष का भी  निर्माण जारी है। इस सम्बंध में विधायक ने चर्चा करते हुए कहा है कि सारंगढ़ समुदायिक केंद्र में मरीजों के सुविधाओं के लिए हर सम्भव प्रयास जारी रहेगा प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर नई नई योजनाएं का क्रियान्वयन कर रही है जिसका लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हम सब की जिम्मेदारी है आगे भी स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए राशि की कमी नहीं होगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news