सरगुजा

जैव विविधता, क्रमागत उन्नति एवं कॉम्पलेक्स एनालिसिस शीर्षक पर वर्चुअल सेमीनार
29-Apr-2021 6:54 PM
जैव विविधता, क्रमागत उन्नति एवं कॉम्पलेक्स एनालिसिस शीर्षक पर वर्चुअल सेमीनार

जंतु विज्ञान तथा गणित के छात्रों ने प्रेजेंट किए पेपर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 अप्रैल।
श्री साईं बाबा आदर्श महाविद्यालय अंबिकापुर द्वारा स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित सेमिनार की श्रृंखला में लाइफ  साइंस बिभाग के जंतु विज्ञान विषय अंतर्गत जैव विविधता और क्रमागत उन्नति शीर्षक पर तीन दिवसीय तथा भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा गणित के छात्र-छात्राओं के लिए कॉम्पलेक्स एनालिसिस शीर्षक पर चार दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया।

जंतु विज्ञान के सेमिनार के प्रारंभ में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव द्वारा ज्ञान की महत्ता को बहुत ही रोचक तरीके से समझाते हुए सभी विद्यार्थियों को कोरोना के समय हम कैसे अपने आप को सुरक्षित करे और पढाई की निरन्तरता को घर में रहकर कैसे बनाये रखे समझाया। लाइफ साइंस के बिभागाध्यक्ष अरविंद तिवारी ने विषय का प्रस्तुतीकरण करते हुए जैव विविधता तथा क्रमागत उन्नति का सार प्रस्तुत किया स जैव विविधता और क्रमागत उन्नति शीर्षक पर अलग अलग विषयों पर वेबिनार की प्रस्तुति प्रतीक जायसवाल,कमल सिंह,प्रीति सिंह,उषा,रितिका, नीतू एक्का,रानी साहू,भूपेन्द्र ,मनीषा यादव,संध्या के द्वारा दी गई। वेबिनार का संचालन सहायक प्राध्यापक लक्ष्मी गुप्ता द्वारा किया गया।

गणित के वर्चुअल सेमीनार में स्वागत-उद्बोधन एवं संचालन  शैलेश देवांगन द्वारा किया गया जिसमे उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों के ज्ञान को निखारने के लिए सेमीनार की अहम भूमिका होती है। 

प्राचार्य डॉ राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि इस तरह के सेमिनार से छात्र-छात्राएं अपना व्यक्तित्व विकास बौद्धिक विकास कर पाते है। समय की मांग के अनुरूप वर्चुअल माध्यम का प्रयोग करते हुए विद्यार्थी विविध विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां दे रहे हैं। कई छात्र ने काम्पलेक्स एनालिसिस सहित गणित के अलग अलग सिद्धांतों को सरल एवं रोचक विधि से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक प्राध्यापक ज्योति सिंह,चांदनी ब्यापारी,दीपक तिवारी तथा विभा तिवारी का विशेष योगदान था। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news