सरगुजा

प्रतिदिन हजार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं
29-Apr-2021 6:55 PM
प्रतिदिन हजार ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं

कोविड टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 अप्रैल।
कलेक्टर संजीव कुमार झा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में कोविड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी शासकीय तथा निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता के विषय में चर्चा की गई। 

 श्री झा ने कहा कि कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता को देखते हुए जिले में मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त अपूर्ति के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट संचालक जिले में प्रतिदिन एक हजार नग ऑक्सीजन गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि किसी भी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन से चर्चा करते हुए कहा कि डॉक्टर्स तथा नर्सिंग स्टॉफ संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें। सेंट्रलाइज मॉनीटिरिंग टीम के साथ समन्वय स्थापित करे ताकि वार्डों में व्यवस्था दुरुस्त हो और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। 

उन्होंने सभी हॉस्पिटल प्रबंधन के प्रतिनिधियों से कहा कि मरीजों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा आवश्यकता पडऩे पर ही ऑक्सीजन सिलेंडर लगाएं। किसी भी मरीज के साथ अप्रिय और दुव्र्यवहार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कोविड महामारी के इस दौर में हमें पीडि़त मानवता की सेवा करने का अवसर मिला है। हमें स्वयं को सुरक्षित रखते हुए सेवाभाव के साथ अपना कर्तव्य निर्वहन करना होगा।

कलेक्टर ने शासकीय तथा निजी नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्यों से चर्चा करते हुए कहा कि अगले 3 दिवस के भीतर तृतीय और चतुर्थ वर्ष के नर्सिंग के छात्रों को ड्यूटी पर रिपोर्टिंग करने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि नर्सिंग छात्रों की ड्यूटी नॉन कोविड वार्ड जैसे कंट्रोल रूम का मॉनिटरिंग, सर्विलेंस, होम आइसोलेशन, ट्रेसिंग, डॉक्यूमेंटेशन, काउंसिलिंग, स्टोर, सैंपलिंग इत्यादि कार्यों में लगाएं।। छात्रों के इस कार्य के लिए उन्हें कार्यानुभव प्रमाणपत्र दिया जाएगा जिससे भविष्य में छात्रों को इसका लाभ भी मिलेगा। सभी छात्रों को कड़ाई से ड्यूटी का पालन कराएं। जो छात्र इसमें भाग नहीं लेंगे उनको अगले वर्ष की कक्षा में प्रवेश तथा डिग्री नहीं देने पर भी विचार किया जा सकता है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news