बलौदा बाजार

कोरोना संक्रमित ने दिया स्वस्थ बालिका को जन्म
29-Apr-2021 10:32 PM
कोरोना संक्रमित ने दिया स्वस्थ बालिका को जन्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अप्रैल।
कोरोना महामारी के दौर में जिला कोविड अस्पताल में मेडिकल टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला की जिंदगी में नई खुशियां लेकर आई। जिले के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में महिला ने स्वस्थ बालिका को जन्म दिया।

सोमवार की रात दर्द से कराह रही ग्राम सलौनी की 24 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव कविता महिलांगे को परिजन अस्पताल दर अस्पताल लेकर भटक रहे थे, मगर महिला की स्थिति गंभीर बताकर भर्ती करने से इंकार करते रहे। ऑक्सीजन लेवल भी 90 से नीचे चला गया था अंत में जब वह जिला अस्पताल के दहलीज पर पहुंची तो पता चला यहा भी ऑक्सीजन बेड नहीं है मगर आटो में तड़पती महिला की हालात को समझते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने तत्काल कोरोना वार्ड के डिलवरी वार्ड में ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की। चूंकि महिला की पहली डिलवरी के दौरान एक बार सिजेरियन ऑपरेशन हो चुका था। एैसी स्थिति में दोबारा ऑपरेशन करना खतरे से खाली नहीं था और हालात इतनी नाजुक थी कि नार्मल डिलवरी का इंतजार भी नहीं किया जा सकता था। मगर इन विपरीत परिस्थितियों में भी कोविड अस्पताल की टीम के कुशल प्रबंधन ने एक बार फिर कमाल दिखाया और महज आधे घंटे में ही जिला कोविड अस्पताल के प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र साहू के नेतृत्व में डॉक्टरों ने कोरोना संक्रमित महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। 
मेडिकल टीम द्वारा नवजात शिशु की देखभाल की जा रही है तथा महिला का कोरोना ईलाज जारी है।

कलेक्टर ने मेडिकल स्टॉफ को दी बधाई
कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने शिशुवती माता को बधाई दी और कोविड अस्पताल के पूरे मेडिकल स्टाफ की तारीफ कर हौंसला बढ़ाया। कलेक्टर ने कहा कि गर्भवती महिला के कोरोना संक्रमित होने के कारण सुरक्षित प्रसव कराना चुनौतीपूर्ण कार्य था, जिसे डाक्टरों की टीम ने अच्छे ढंग से पूर्ण किया।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news