बलौदा बाजार

प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी, जनवरी से अब तक 9 बाल विवाह रोके
29-Apr-2021 10:36 PM
प्रशासन ने रुकवाई नाबालिग की शादी, जनवरी से अब तक 9 बाल विवाह रोके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 29 अप्रैल।
कलेक्टर सुनील कुमार जैन के निर्देश पर जिले में किसी भी नाबालिगों का शादी न हो, उसके लिए लगातार नजर रखी जा रही हैं। गांव के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुन: महिला बाल विकास विभाग एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग का विवाह रुकवाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी एलआर कच्छप ने बताया कि जिला प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि कसडोल विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम खरहा के स्थानीय निवासी युवक का विवाह रायपुर साकरा निवासी के साथ में 29 एवं 30 अप्रैल को विवाह होना तय हुआ था, जो कि नाबालिग है। जिस पर विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कसडोल परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास राजेश क्षीरसागर के नेतृत्व में बाल विवाह रोकने हेतु टीम गठित की गई, टीम में पुलिस विभाग के भारत सेठ,राम कुमार धु्रव पर्यवेक्षक लक्ष्मी साहू बाल संरक्षण इकाई से अर्चना तथा स्थानी पंच सम्मिलित रहे।

सभी ने गांव में जाकर के परिवार वालों से मुलाकात किया एवं मौके पर ही लडक़े का अंक सूची का अवलोकन किया गया। जिसमें उनका जन्मतिथि 3 अप्रैल 2003 अंकित था। इस तरह से उनका (21)से कम था। इस आधार पर टीम द्वारा परिवार के सदस्यों एवं बुजुर्गों को समझाइश दी गई तथा शासन का निर्देश से अवगत कराया गया। विवाह नहीं रोकने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गई जिस पर परिवार द्वारा सहमति दिया गया। परिवार के सदस्यों द्वारा पंचनामा एवं घोषणा पत्र पर हस्ताक्षर करवाया गया। इस तरह समझाइश से बाल विवाह रोकने पर सहमति दी गई। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news