खेल

पूर्व गेंदबाज सोत्सोबे ने स्मिथ पर नस्लवाद का आरोप लगाया
21-May-2021 9:08 AM
पूर्व गेंदबाज सोत्सोबे ने स्मिथ पर नस्लवाद का आरोप लगाया

जोहानसबर्ग, 20 मई | दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज लोंवाबो सोत्सोबे ने टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ पर नस्लवाद का आरोप लगाया है। सोत्सोबे ने कहा कि थामी सोलेकिले का टीम में चयन स्मिथ ने रोक कर रखा था, जिससे अश्वेत खिलाड़ी को रोका जा सके। इसके बाद एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर बनाया गया था।

सोत्सोबे ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका को सौंपे सात पन्ने के दस्तावेज में कहा, "सोलेकिले को मार्क बाउचर के बदले टीम में आना था लेकिन अचानक से डीविलियर्स को विकेटकीपर बना दिया गया जबकि डीविलियर्स इसके विशेषज्ञ भी नहीं थे।"

उन्होंने कहा, "डीविलियर्स को विकेटकीपर इसलिए बनाया गया, क्योंकि सोलेकिले जैसे अश्वेत खिलाड़ी का चयन रोका जा सके। ऐसा स्मिथ की वजह से हुआ, जिन्होंने कहा था कि अगर सोलेकिले का चयन हुआ तो वह तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लेंगे।"

सोत्सोबे ने 2009 से 2014 तक दक्षिण अफ्रीका के लिए नौ टेस्ट, 94 वनडे और 18 टी20 खेले हैं।

स्मिथ फिलहाल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट निदेशक हैं और उन्होंने 2003 से 2014 तक टीम की कप्तानी की है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news