खेल

फ्रेंच ओपन : बारबोरा और कैटरिना ने जीता युगल वर्ग का खिताब
14-Jun-2021 9:27 AM
फ्रेंच ओपन : बारबोरा और कैटरिना ने जीता युगल वर्ग का खिताब

पेरिस, 13 जून| चेक गणराज्य की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बारबोरा क्रेसीकोवा ने रोलां गैरों में जारी फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीतने के अगले ही दिन रविवार को हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा के साथ मिलकर युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। दूसरी सीड चेक गणराज्य की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में 14वीं सीड पोलैंड की इगा स्विएतेक और अमेरिका की बैथनी मैटेक सेंडस की जोड़ी को एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4 6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

चेक गणराज्य की जोड़ी का एक साथ यह तीसरा खिताब है। 2018 में इन्होंने यहां अपना पहला युगल खिताब जीता था और इसके बाद अगले ही महीने विंबलडन की भी चैंपियन बनीं थी।

बारबोरा का अब तक का यह सातवां खिताब है। वह मौजूदा दौर में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक सीजन में एकल, युगल और मिश्रित वर्ग में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। उनसे पहले फ्रांस की मैरी पियसे ने 2000 में एक सीजन में दो खिताब जीते थे।

बारबोरा ने शनिवार को रूस की अनासतासिया पावलिउचेंकोवा को हराकर महिला एकल वर्ग का खिताब जीता था।

बारबोरा इतिहास में मात्र सातवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने रोलां गैरों में एकल और युगल खिताब जीते हैं।

उनसे पहले पिछली बार 2016 में अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने विंबलडन में महिला एकल और युगल वर्ग का खिताब जीता था।

इस जीत के साथ ही बारबोरा सोमवार को जारी होने वाली डब्ल्यूटीए की युगल रैंकिंग में नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी।

बारबोरा ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। मैं कैटरिना की शुक्रगुजार हूं जो यहां मेरे साथ थीं। कल के मुकाबले की तुलना में आज चीजें ज्यादा आसान थी।"

उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हमारे नाम पर एक और खिताब जुड़ गया है। हम आगे विंबलडन और ओलंपिक में इस प्रदर्शन को बरकरार रखने के लिए उत्साहित हैं। मैं उम्मीद करती हूं कि हमारा भविष्य उज्वल रहे।"

कैटरिना ने मैच के बाद कहा, "जाहिर है कि मुझे भी बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। हमने जो किया उससे मुझे खुशी है। हमारा आपस में तालमेल अच्छा था जिससे मदद मिली।" (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news