खेल

केकेआर और आरसीबी की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े
21-Apr-2024 1:37 PM
केकेआर और आरसीबी की टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

कोलकाता, 21 अप्रैल । कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) रविवार को सीजन के अपने चौथे घरेलू मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भिड़ेगी।

मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा।

यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, इसलिए उम्मीद है कि मैच हाई स्कोरिंग होगा।

कोलकाता वर्तमान में छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, जबकि बेंगलुरु सात मैचों में एक जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर है।

टूर्नामेंट में अब तक दोनों टीमें 34 बार भिड़ चुकी हैं और केकेआर का पलड़ा भारी है। 20 में कोलकाता और 14 में आरसीबी को जीत मिली है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आरसीबी : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, सौरव चौहान, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉप्ली, विजय कुमार वैशाख, यश दयाल और लॉकी फर्ग्यूसन।

केकेआर : श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news