राष्ट्रीय

केरल के पलानी मंदिर परिसर में महिला ने लगाया प्रताड़ना, बलात्कार का आरोप
11-Jul-2021 8:29 PM
केरल के पलानी मंदिर परिसर में महिला ने लगाया प्रताड़ना, बलात्कार का आरोप

तिरुवनंतपुरम, 11 जुलाई | केरल के कन्नूर जिले में एक 40 वर्षीय महिला और उसके पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि तमिलनाडु के पलानी में एक अज्ञात गिरोह ने उसे प्रताड़ित किया और उसके साथ बलात्कार किया। केरल पुलिस के अनुसार कथित घटना 20 जून को हुई थी। महिला और उसका पति तमिलनाडु से हैं लेकिन नौकरी के सिलसिले में कन्नूर जिले में रह रहे थे।

महिला के पति के अनुसार, दंपति तमिलनाडु के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर पलानी की तीर्थ यात्रा पर थे और जब उनका पति खाना खरीदने गया था, तो महिला को जबरन पास के एक लॉज में ले जाकर उसे बंधक बनाया और एक अज्ञात गिरोह ने उसके साथ बलात्कार किया। इसमें लॉज का मैनेजर भी शामिल बताया जाता है।

पति ने बताया कि जब वह लॉज पहुंचा तो मैनेजर समेत गिरोह ने उसके साथ मारपीट की। दंपति ने यह भी शिकायत की कि उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया और यहां तक कि उसके निजी अंगों में बीयर की बोतलों से हमला किया गया।

थालास्सेरी के डिप्टी एसपी, मूसा वल्लिकादान, जो मामले में जांच अधिकारी हैं, उन्होंने आईएएनएस को बताया, "मैंने कन्नूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में मेडिकल रिपोर्ट देखी है, लेकिन उसके आधार पर, कोई चोट नहीं है जैसा कि महिला ने दावा किया है। चूंकि कथित घटना 20 जून को हुई थी, शिकायतकतार्ओं के अनुसार, घाव भी ठीक हो सकते थे।"

पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा, "हम मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने हमें बताया कि उन्होंने पलानी पुलिस से शिकायत की थी और यह परिवार तमिलनाडु का है और काम के सिलसिले में कन्नूर जिले में रहता है।"

पुलिस अधिकारियों ने यह भी कहा कि महिला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है और जल्द ही उससे बात करेगी और हमलावरों का पता लगाएगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news