अंतरराष्ट्रीय

हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,297 हुई
16-Aug-2021 11:08 AM
हैती में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,297 हुई

पोर्ट-ओ-प्रिंस, 16 अगस्त| देश की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने घोषणा की है कि हैती में सप्ताहांत में आए 7.2 तीव्रता के भीषण भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,297 हो गई है।

हैती के सिविल प्रोटेक्शन सर्विस ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि सूद में 1,054, निप्स में 122, ग्रैंड एन्से में 119 और नॉर्ड-ऑएस्ट में दो लोग मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने रविवार को कहा कि भूकंप के बाद 'बेहद गंभीर स्थिति' का सामना करने के लिए 'एक साथ काम करना' आवश्यक है।

उन्होंने कहा,"मैंने भूकंप पीड़ितों से मुलाकात की। डॉक्टर, बचाव दल और पैरामेडिक्स हवाई अड्डे से सहायता प्रदान करने के लिए पहुंच रहे हैं।"

प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, "यह एक कठोर और दुखद वास्तविकता है जिसका हमें साहस के साथ सामना करना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि विभिन्न टीमें 'पीड़ितों को सहायता देने' के लिए मैदान पर हैं और संकट से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई का आह्वान किया।

शनिवार को 7.2 तीव्रता का भूकंप हैती के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में आया, जिसका केंद्र पोर्ट-ओ-प्रिंस की राजधानी से लगभग 150 किमी दूर था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news