ताजा खबर

ओडिशा में सरकारी आवासीय विद्यालय की नौ छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित
08-Dec-2021 12:56 PM
ओडिशा में सरकारी आवासीय विद्यालय की नौ छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित

ओडिशा के जाजपुर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय की नौ छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की मंगलवार को पुष्टि हुई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दशरथपुर ब्लॉक के कस्तूरबा उच्च विद्यालय की कुछ छात्राओं में संक्रमण के लक्षण दिखाई पड़े, जिसके बाद उनके स्वाब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे गए. विद्यालय के अधिकारियों ने कहा कि नौ छात्राओं की जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें पृथक-वास में रखा गया है,

ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 94 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,70,056 हो गई.

भारत में कोविड-19 के 8,439 नए मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 8,439 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,46,56,822 हो गई. वहीं, 195 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,73,952 हो गई. देश में अभी 93,733 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 507 नए मामले, नौ मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 507 नए मामले आए जो एक दिन पहले सामने आए मामलों से 42 अधिक है. इन नए मामलों के आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,20,229 हो गई है,

दक्षिण कोरिया में पहली बार 7,000 से ज्यादा मामले
दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के बाद से बुधवार को पहली बार संक्रमण के 7,000 से अधिक नए मामले आए, संक्रमण के 7,175 नए मामलों में से 5,600 से अधिक मामले सियोल और आसपास के महानगर इलाके में आए.

मुंबई: ''जोखिम'' वाले देशों से लौटे संक्रमित यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हुई

''जोखिम'' वाले देशों से मुंबई लौटे एक और यात्री के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार को यहां ऐसे यात्रियों की संख्या बढ़कर 17 हो गई. बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी ने कहा कि विदेश से मुंबई लौटे 17 यात्री संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें 13 पुरुष और चार महिलाएं हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (भाषा)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news