खेल

आईपीएल 2022 में बुरे दौर से गुज़र रही चेन्नई सुपर किंग्स को लगा एक और झटका
15-Apr-2022 8:04 PM
आईपीएल 2022 में बुरे दौर से गुज़र रही चेन्नई सुपर किंग्स को लगा एक और झटका

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज़ गेंदबाज़ दीपक चाहर आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. सीएसके ने एक बयान जारी करके ये जानकारी दी है. टीम का कहना है कि दीपक चाहर को पीठ में चोट लगी है. सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने कहा- हम निशान हैं, क्योंकि हमारा प्रमुख गेंदबाज़ हमारे पास नहीं है. लेकिन चोट लगाना खेल का हिस्सा है. हम दीपक चाहर के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं. दीपक चाहर वर्ष 2018 से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. उन्होंने चार सीज़न में कुल 58 विकेट लिए हैं. 2022 के ऑक्शन में सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में फिर से शामिल कर लिया था.

इस सीज़न में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अभी तक काफ़ी ख़राब रहा है. अभी तक टीम ने सिर्फ़ एक मैच जीता है. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स 10 में से नौवें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस 10वें नंबर पर है. आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले महेंद्र सिंह धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. हालाँकि वे टीम में बने हुए हैं. टीम की कप्तानी रवींद्र जडेजा के पास है. सीएसके ने चार बार आईपीएल का ख़िताब जीता है. टीम को वर्ष 2010, 2011, 2018 और 2021 में ख़िताबी जीत मिली थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news