खेल

धोनी को आख़िरी ओवर में परेशान करने वाले ऋषि धवन ने फ़ेस शील्ड क्यों पहनी थी
26-Apr-2022 4:52 PM
धोनी को आख़िरी ओवर में परेशान करने वाले ऋषि धवन ने फ़ेस शील्ड क्यों पहनी थी

BCCi/IPL

मुंबई के ख़िलाफ़ मैच में अपने झन्नाटेदार शॉट से जीत दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी पंजाब के ख़िलाफ़ मैच में कमाल नहीं कर पाए. चेन्नई की टीम पंजाब से मैच हार गई. जिस गेंदबाज़ ने धोनी को अपना करिश्मा दिखाने से रोका, वे थे पंजाब के गेंदबाज़ ऋषि धवन. इस मैच में ऋषि धवन का फ़ेस शील्ड भी ख़ूब चर्चा में रहा. ये उस फे़ेस शील्ड की तरह था जो एनबीए में खिलाड़ी अपनी नाक की चोट के बाद पहनते हैं. ऋषि धवन की कहानी भी कुछ मिलती-जुलती है.

दरअसल रणजी ट्रॉफ़ी के एक मैच के दौरान ऋषि धवन को सिर में चोट लग गई थी. उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा और उनकी सर्जरी भी हुई. डॉक्टरों की सलाह के बाद ही ऋषि धवन विशेष मास्क पहनकर मैदान पर उतरे हैं. 32 वर्षीय ऋषि धवन चार साल बाद आईपीएल में खेल रहे हैं. आख़िरी बार वे पंजाब की ही टीम में थे और इस बार भी उन्हें पंजाब की टीम ने ही ख़रीदा है. हिमाचल प्रदेश से आने वाले ऋषि धवन का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन बेजोड़ रहा है. उन्होंने अपनी टीम को विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी भी जितवाई है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news