खेल

टारगेट बॉल स्पर्धा में गर्ल्स टीम ने जीता सिल्वर
01-May-2022 4:48 PM
टारगेट बॉल स्पर्धा में गर्ल्स टीम ने जीता सिल्वर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मई। टारगेट बाल नेशनल प्रतियोगिता फेडरेशन कप खेलने गई छग की गल्र्स टीम ने प्रथम राउंड में तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्रप्रदेश तीनों टीमों को हराकर सेमीफाईनल में जगह बनाई। जिसमें रिंकी सिंग (शुटर), साक्षी (डायमंड) प्रज्ञा मिश्रा, रिमझिम मिश्रा, सुलेखा टोप्पो, खुशबु, (सरगुजा), योगिता यादव राजनांदगांव के प्रयास से ही सेमीफाइनल राउंड में पहुंच पाए। सेमीफाईनल मैच तामिलनाडु सेे हुआ। तामिलनाडु को 13-1  से हराकर टीम फाईनल राउंड में पहुंची। फाईनल राउंड मैच उत्तरप्रदेश के साथ खेला गया जो कि 5-6 के अंतर से छत्तीसगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही, परन्तु फाईनल मैच के अंतिम समय तक छत्तीसगढ़ की गल्र्स टीम ताबड़तोड़ मैच जीतने भरसक प्रयास करती रही। इस प्रकार सिल्वर मैडल जीतकर दूसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रही।

उक्त जानकारी देते टारगेट बाल छग राज्य के जनरल सेक्रेटरी सुनील नागदौने ने बताया कि मथुरा में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में सबसे बड़ी खासियत यह रही कि सेमीफाइनल राउंड पहुंचने के पहले तक तेलंगाना, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश तीनों टीमों को अपनेे विरूद्ध एक भी गोल नहीं करने दिया गया। सरगुजा जिले के टारगेटबाल के सेक्रेटरी राजेश प्रताप सिंह का फेडरेशन मैच के लिए छत्तीसगढ़ की गल्र्स टीम को क्वालीफाई कराने महत्वपूर्ण योगदान रहा। टीम के साथ छग राज्य के जनरल सेक्रेटरी सुनील नागदौने उपस्थित थे। समापन में खिलाडिय़ों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पुत्र अशोक कुमार द्वारा सम्मानित किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news