खेल

IPL: विकेट पर गेंद लगी, बेल्स नहीं गिरे, क्या वॉर्नर आउट थे
12-May-2022 9:35 AM
IPL: विकेट पर गेंद लगी, बेल्स नहीं गिरे, क्या वॉर्नर आउट थे

इमेज स्रोत,BCCI/IPL

-अभिजीत श्रीवास्तव

क्रिकेट दिलचस्प खेल है. मैदान पर गाहे बगाहे ऐसी चीज़ें हो जाती हैं, जिनसे न केवल वहाँ खेल रहे खिलाड़ियों, उसे देख रहे दर्शकों, लाखों चाहने वाले और इसके दिग्गजों के भी होश उड़ जाते हैं और फिर छिड़ती है एक बहस.

कुछ ऐसा ही हुआ जब दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को आईपीएल का मुक़ाबला खेला गया.

वैसे तो मैच कमोबेश एकतरफ़ा ही रहा. राजस्थान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 160 रन बनाए जिसे दिल्ली ने आसानी से आठ विकेट और 11 गेंद रहते जीत लिया. लेकिन मैदान में एक ऐसी घटना भी हुई, जिसने एक बार फिर क्रिकेट के नियमों में बदलाव की ज़रूरत की ओर इशारा किया.

ये वाक़या है दिल्ली की बल्लेबाज़ी के वक़्त मैच के 9वें ओवर के दौरान का. यह ओवर (सबसे अधिक विकेट लेने वाले को मिलने वाले) पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे युजवेंद्र चहल डाल रहे थे.

यह चहल का पहला ही ओवर था. राजस्थान के कप्तान ने आठवें ओवर तक अपने इस चैंपियन को गेंद नहीं दी थी.

9वें ओवर में चहल की गेंद पर वॉर्नर ने छक्का जड़ा, फिर लॉन्ग ऑफ़ पर ऊंची शॉट खेली जो जॉस बटलर के कुछ आगे गिरी. वॉर्नर कैच आउट होने से बचे.

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वॉर्नर चकमा खा गए. गेंद स्टंप्स से टकरा कर पीछे गई, लाइट भी जली लेकिन बेल्स नहीं गिरे.

कमेंटेटर्स ने कहा कि ये तो बोल्ड हैं, लेकिन बेल्स नहीं गिरीं तो क्रिकेट के नियमों के मुताबिक़ वॉर्नर आउट नहीं दिए गए.

उठे सवाल
टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने ट्वीट किया, "क्या बेल्स के गिरने का इंतज़ार करना चाहिए या गेंद जब स्ट्ंप्स पर लगी है तो आउट दिया जाना चाहिए, चाहे बेल्स गिरे हों या नहीं?"

इरफ़ान ने दो सवाल रखे.

"पहला विकल्पः बेल्स का विकेट से गिरना ज़रूरी है."

"दूसरा विकल्पः गेंद स्टंप्स से टकराई है. इसका मतलब बल्लेबाज़ आउट है."

इरफ़ान के उठाए इस सवाल पर कई जवाब मिले. उनमें से अधिकतर का ये कहना था कि "बेल्स नहीं गिरे और बल्लेबाज़ आउट नहीं दिए गए. अगर ये गेंद बल्लेबाज़ के पैड पर लगती और एलबीडब्ल्यू का अपील किया जाता तो क्या वे आउट नहीं दिए जाते?

या फिर मान लीजिए कि अंपायर उसे एलबीडब्ल्यू आउट नहीं देते और फील्डिंग कर रहे कप्तान उसे रिव्यू के लिए कहते... तो क्या बॉल ट्रैकिंग में ये दिखता नहीं कि गेंद विकेट पर लग रही है?

ऐसी परिस्थिति में जब बल्लेबाज़ (यहाँ वॉर्नर) को आउट दिया जाता, तो विकेट की लाइटें जल उठने के बावजूद वॉर्नर आउट क्यों नहीं दिए गए.

वहीं एक यूज़र ने लिखा, यही वजह है कि हम लाइट बेल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. यानी, अगर गेंद विकेट से जा लगी है तो यह अंपायर को तो दिखेगा. तो उसे (बल्लेबाज़) को आउट दिया जाना चाहिए था.

तो एक यूज़र ने ये भी लिखा कि अगर विकेट से लगी गेंद पर आउट दिया जाना चाहिए तो क्या बेल्स केवल विकेट की शोभा बढ़ाने के लिए ही हैं?

गेंद विकेट पर लगने के बाद भी वॉर्नर के नॉट आउट रहने पर जहाँ एक तरफ़ सोशल मीडिया का बाज़ार गरम था तो चर्चा ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को लेकर भी हुई.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आईपीएल में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन को लेकर चर्चा चल रही है.

बुधवार को दिल्ली की बल्लेबाज़ी के दौरान मिशेल मार्श के आउट होने पर कप्तान ऋषभ पंत क्रीज़ पर आए और केवल 4 गेंदों पर दो छक्के समेत 13 रन बना दिए. इस दौरान पंत ने टी20 में अपने 4,000 रन भी पूरे किए.

पंत की इस पारी के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी और डीके की चर्चा शुरू हो गई.

दरअसल, बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आईपीएल-15 में दिनेश कार्तिक की जबरदस्त बल्लेबाज़ी और ऋषभ पंत के सामान्य प्रदर्शन की चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौक़ा दिया जाना चाहिए.

इस आईपीएल में दिनेश कार्तिक आख़िरी ओवरों में तेज़ खेलने की भूमिका में हैं और इसे बख़ूबी निभा भी रहे हैं.

कार्तिक ने अब तक 12 मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए हैं तो 200 का उनका स्ट्राइक रेट (इस आईपीएल में 100 रन से अधिक बना चुके) किसी भी बल्लेबाज़ की तुलना में अधिक है.

वहीं पंत ने 12 मैचों में 32.67 की औसत से 188 रन बनाए हैं और 156.38 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे हैं.

इस आईपीएल में कार्तिक ने 34 गेंदों पर नाबाद 66 रन, 14 गेंदों पर नाबाद 32 रन, 14 गेंदों पर 34 रन, दो गेंदों पर सात रन तो 8 गेंदों पर नाबाद 30 रन जैसी अहम पारियां खेली हैं.

मार्श-वॉर्नर की रिकॉर्ड साझेदारी
दिल्ली ने जब अपनी बल्लेबाज़ी शुरू की तो उसका पहला विकेट शून्य पर गिर गया. लेकिन यहाँ से वो साझेदारी शुरू हुई जिसने दिल्ली को आसान जीत दिला दी.

एक छोर से डेविड वॉर्नर तो दूसरे छोर से मिशेल मार्श पिच पर डट गए.

दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रन की साझेदारी हुई, जो इस आईपीएल में दिल्ली के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का नया रिकॉर्ड है.

यह वॉर्नर का सीज़न में पांचवा अर्धशतक है तो मिशेल मार्श के लिए पहली फ़िफ़्टी. मार्श 62 गेंदों पर 89 रन बनाकर आउट हुए.

एक यूज़र ने लिखा, "मिशेल मार्श आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ख़तरनाक हो सकते हैं. उनके बैटिंग स्टाइल ऑस्ट्रेलियाई पिचों के लिए उपयुक्त हैं. वे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत दिख रहे हैं."

क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने लिखा, "फ़र्क नहीं पड़ता है कि आप शुरुआत (13 गेंद पर 5 रन) कैसे करते हैं, फ़र्क इससे पड़ता है कि आप अंत (62 गेंदों पर 89 रन) कैसे करते हैं. बढ़िया खेले मिशेल मार्श."

अश्विन का यह आईपीएल में पहला अर्धशतक है. ख़ास बात यह है कि अश्विन तीसरे नंबर पर भेजे गए थे और उन्होंने अपना किरदार बखूबी निभाया.

दिल्ली की जीत पर टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी दिल्ली को बधाई दी और जीत की गति को बरकरार रखने को कहा.

मुंबई टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है आखिरी पायदान पर चल रही है तो चेन्नई भी एक स्थान ऊपर 9वें पर है.

आलम ये है कि मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं तो चेन्नई के लिए प्लेऑफ़ की संभावना अभी बनी हुई है लेकिन उसके लिए उसे अपने सभी मैच जीतने होंगे, जिसमें मुंबई के ख़िलाफ़ खेला जाने वाला ये मैच भी शामिल है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news