खेल

रोमांच की हदों को पार कर गया ये थ्रिलर मुक़ाबला, अंतिम गेंद पर हुआ फ़ैसला
19-May-2022 8:45 AM
रोमांच की हदों को पार कर गया ये थ्रिलर मुक़ाबला, अंतिम गेंद पर हुआ फ़ैसला

-अभिजीत श्रीवास्तव

70 गेंदों पर 140 रनों की नाबाद पारी खेलने और 20 ओवरों में 210 रनों का पहाड़ खड़ा करने और पहले विकेट के लिए आईपीएल के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी निभाने के बाद अगर वही खिलाड़ी मैच के आखिरी पलों में ये सोच रहा हो कि मैच तो हाथ से गया. तभी मैदान में एक असंभव सा कैच पकड़ा जाए. बल्लेबाज़, गेंदबाज़, फील्डिंग कप्तान, दर्शक के साथ-साथ वो ख़ुद हैरान हो जाए. फिर आखिरी गेंद पर जब तीन रन बनाने हों तो बल्लेबाज़ बोल्ड आउट हो जाए और इस तरह एक हाई स्कोर बहुत ही रोमांचक मैच का फ़ैसला केवल दो रन से हो. तो सोचिए मैच रोमांच के किस हद तक गया होगा.

मैच के बाद ख़ुद क्विंटन डीकॉक ने वो बताया जो उन्होंने इसके अंतिम ओवर में महसूस किया, "मैंने सोचा था कि स्टोइनिस इसे आसानी से बचा लेंगे. लेकिन तीसरी गेंद के बाद लगा कि मैच हमारे लिए ख़त्म हो चुका है."

बुधवार को आईपीएल में कोलकाता और लखनऊ के मुक़ाबले में ठीक ऐसा ही हुआ. पहले लखनऊ के ओपनर्स क्विंटन डीकॉक और कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल के इतिहास में पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी नाबाद 210 रन बनाए. फिर कोलकाता के शुरुआती दो विकेट केवल 9 रन पर गिरने के बावजूद कप्तान श्रेयस अय्यर, नीतीश राणा, सुनील नरेन और रिंकू सिंह ने अपनी अविस्मरणीय तूफ़ानी पारियों की बदौलत टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया.

पहले बैटिंग और फिर बॉलिंग के पहले चार ओवरों तक लखनऊ के हावी रहने के बाद कोलकाता की टीम ने ज़ोरदार वापसी की और मैच को आखिरी ओवर और अंतिम गेंद तक ले गए.

स्टोइनिस मैच में इससे पहले केवल एक ओवर डाले थे. मैच के उस 14वें ओवर में उन्होंने केवल पांच रन देकर कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट लिया था.

लेकिन जब 20वां ओवर डालने के लिए स्टोइनिस बुलाए गए तो सामने रिंकू सिंह थे. पहली गेंद पर रिंकू ने डीप कवर पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद स्टोइनिस ने शॉर्ट लेंथ डाली. इसे रिंकू सिंह ने डीप मिड विकेट पर बाउंड्री के बाहर छक्के के लिए भेजा.

मैच की तीसरी गेंद स्टोइनिस ने ऑफ़ स्टंप से बहुत बाहर फुल लेंथ डाली. इस पर भी रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑफ़ के ऊपर से छक्का मारा जो साइट स्क्रीन से जा टकराई. अगली गेंद पर रिंकू ने दो रन लिए.

अब दो गेंदों पर केवल तीन रन बनाने थे.

ये वही पल था जब विकेट के पीछे खड़े 140 रन बनाने वाले क्विंटन डीकॉक सोच रहे थे कि मैच तो हाथ से गया.

पहली चार गेंदों पर 18 रन बना चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज़ रिंकू सिंह को पांचवी गेंद स्टोइनिस ने ऑफ़ स्टंप के बाहर फुल लेंथ गेंद डाली. गेंद रिंकू के बल्ले के निचले हिस्से से लग कर कवर के क्षेत्र में ऊपर गई. वेस्टइंडीज़ के इविन लुईस डीप बैकवर्ड से क़रीब 30 गज दौड़ कर कवर क्षेत्र में पहुंचे और फिसलते हुए बाएं हाथ से हैरान कर देने वाला कैच लपक लिए.

इसके साथ ही पहली चार गेंदों पर 4, 6, 6, 2 का स्कोर बना चुके रिंकू सिंह 15 गेंदों पर 40 रन बना कर आउट हो गए और आखिरी गेंद पर यॉर्कर डाल कर स्टोइनिस ने उमेश यादव को बोल्ड किया और यह बेहद रोमांचक मैच जीत कर लखनऊ प्लेऑफ़ में पहुंच गया तो कोलकाता टूर्नामेंट से बाहर हो गया.

मैच के बाद इस रोमांचक मुक़ाबले के बारे में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने कहा, "बहुत कम मुक़ाबले अंतिम गेंद तक गए हैं. हां अंतिम ओवरों तक ज़रूर गए हैं लेकिन इतना क़रीबी फ़ैसला नहीं हुआ है.

उन्होंने स्टोइनिस की तारीफ़ की और कहा हमें लग ही रहा था कि केकेआर की टीम ज़ोरदार मुक़ाबला करेगी. हम ये जान रहे थे कि मैच किसी भी वक़्त करवट ले सकता है."

राहुल ने लुईस के असंभव से दिखने वाले कैच के बारे में कहा, "लुईस का वो कैच... हाथ में जा कर चिपक गया. वे पेट की समस्या से जूझ रहे हैं. मैच में उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला लेकिन आप यही तो अपने खिलाड़ी से देखना चाहते हैं."

क्विंटन डीकॉक का प्रदर्शन और रिकॉर्ड की झड़ी
अब बात क्विंटन डीकॉक के उस पारी की जिसे कप्तान राहुल ने पिच के दूसरे छोर से देखा और कहा, "यह वो सबसे अच्छी पारी थी जिसे मैंने पिच के दूसरे छोर से देखा."

राहुल बोले, "पूरे सीजन में डीकॉक की बल्लेबाज़ी शानदार रही है. आज के मैच में ये देख कर अच्छा लगा कि क्विनी (क्विंटन डीकॉक) ने कैसे अंत तक बल्लेबाज़ी की."

डीकॉक 70 गेंदों पर 140 रन बनाकर नॉट आउट रहे. ये क्विंटन डीकॉक की टी20 और आईपीएल की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 10 चौके और 10 छक्के लगाए. ये आईपीएल 2022 में किसी एक बल्लेबाज़ का एक पारी में लगाया गया सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है.

इतना ही नहीं ये आईपीएल के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है. सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी का रिकॉर्ड क्रिस गेल (नाबाद 175 रन) के नाम है वहीं अपने नाबाद 158 रनों की पारी के साथ ब्रेंडन मैकुलम नंबर दो पर हैं.

क्विंटन डीकॉक और केएल राहुल आईपीएल इतिहास के वो पहले सलामी बल्लेबाज़ हैं जो 20 ओवर तक नॉट आउट रहे. ईएसपीएन क्रिकइन्फो के मुताबिक टी20 क्रिकेट के इतिहास में वो केवल चौथे ऐसे सलामी बल्लेबाज़ हैं जो अंत तक आउट नहीं हुए.

इन दोनों ने पहले विकेट की साझेदारी की रिकॉर्ड भी तोड़ा जो पहले डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरेस्टो के नाम था. उन दोनों ने हैदराबाद के लिए खेलते हुए 2019 में बैंगलोर के ख़िलाफ़ पहले विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी निभाई थी.

वहीं आईपीएल में किसी भी विकेट की साझेदारी के मामले में ये तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल के इतिहास की दो सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम है. इन दोनों ने सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड 2016 में गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ दूसरे विकेट के लिए 229 रन जोड़कर बनाए थे तो 2015 में मुंबई के ख़िलाफ़ दूसरे विकेट के लिए ही नाबाद 215 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड भी इन ही दोनों के नाम है.

डीकॉक के साथ दूसरे छोर पर खड़े कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया और इस आईपीएल में उनके रनों का आंकड़ा 500 (कुल 537 रन) को पार कर गया. राहुल ने लगातार तीसरे आईपीएल में 500 से अधिक रन बनाए हैं. क्विंटन डीकॉक ने भी इस आईपीएल में 500 रन के आंकड़े को पार किया.

चार ओवर, 16 डॉट बॉल, 20 रन देकर तीन विकेट
जब मैच में 418 रन बने हों और लगभग सभी गेंदबाज़ 10 से अधिक की औसत से रन दे रहे हों तो एक गेंदबाज़ का अपने चार ओवरों में केवल 20 रन (पहले तीन में केवल आठ रन) देकर तीन विकेट लेना कितना कमाल का प्रदर्शन है, इस पर कोई दो राय नहीं होनी चाहिए.

मोहसिन ख़ान के इस प्रदर्शन पर उनके कप्तान केएल राहुल ने भी उनकी खूब तारीफ़ की.

राहुल बोले, "मोहसिन जब से खेल रहे हैं, असाधारण प्रदर्शन कर रहे हैं. वो अपनी खूबियों का बहुत चतुराई से इस्तेमाल करते हैं. कब धीमी गेंद डालनी है और कब तेज़, ये वो बखूबी जानते हैं. मुझे पूरा यक़ीन है कि वो जल्द ही टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे. क्योंकि वहां हमेशा से एक बाएं के गेंदबाज़ की तलाश रही है."

मोहसिन ख़ान ने अपनी गेंदबाज़ी से एक बार फिर लखनऊ को शानदार शुरुआत दी. पहले ही ओवर में उन्होंने वेंकटेश अय्यर को आउट करके उन्हें दबाव में ला दिया और दूसरे ओवर में डेब्यू कर रहे अभिजीत तोमर का विकेट लेकर कोलकाता को बैकफुट पर धकेल दिया.

फिर जब कोलकाता के कप्तान श्रेयर अय्यर और सैम बिलिंग ने ताबड़तोड़ रन बनाने शुरू किए तब केएल राहुल ने एक बार फ़िर मोहसिन को 13वां ओवर डालने बुलाया.

मोहसिन ने इस ओवर में अपनी काबलियत का एक और नमूना दिखाया. मैच में 151 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंद डाल चुके मोहसिन ने इस ओवर में अपनी धीमी गेंद से श्रेयस अय्यर और सैम बिलिंग को रन नहीं बनाने दिए. वो ये ओवर 12-124 किलोमीटर की रफ़्तार से डाल रहे थे. तब 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे श्रेयस अय्यर ने इस ओवर की तीन गेंदों का सामना किया और केवल एक रन बना सके, वहीं बिलिंग ने भी इतनी ही गेंदों पर केवल एक रन बनाए. यानी इस ओवर में दो रन ही बने.

कोलकाता के रन गति पर इस ओवर ने ऐसा अंकुश डाला कि मार्कस स्टोइनिस के अगले ओवर में रन गति को बढ़ाने की फिराक में श्रेयस अय्यर अपना विकेट गंवा बैठे.

फिर नाकाम रही कोलकाता की सलामी जोड़ी
इस टूर्नामेंट में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज़ों के लगातार नाकाम होने की कहानी इस मैच में भी अलग नहीं थी. कोलकाता ने इस मैच से पहले आईपीएल में पांच ओपनिंग जोड़ी आजमाई. लेकिन केवल वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ही टीम को अर्धशतकीय साझेदारी की शुरुआत देने में कामयाब हो सकी. फ़िर अजिंक्य रहाणे चोटिल हो गए तो एक बार फिर कोलकाता की टीम अभिजीत तोमर और वेंकटेश अय्यर की नई जोड़ी के साथ उतरी लेकिन इस मैच में भी कहानी कुछ अलग नहीं रही.

वेंकटेश अय्यर पहली ओवर में ही बिना खाता खोले आउट हो गए तो डेब्यू कर रहे अभिजीत तोमर भी केवल 4 रन ही बना सके. 9 रन तक दो विकेट गिर चुके थे.

कोलकाता के हीरो
लेकिन नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर अगल इरादे के साथ मैदान में उतरे थे. राणा ने जहां 22 गेंदों पर 42 रन बनाकर कोलकाता के जवाबी हमले की नींव रखी.

वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर जब तक पिच पर थे तो लग रहा था कि कोलकाता मैच को आसानी से जीत जाएगा क्योंकि पहले उन्होंने राणा के साथ 27 गेंदों पर 56 रन जोड़े फिर सैम बिलिंग के साथ 44 गेंदों पर 60 रन बनाए.

अंत में रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में क़रीब-क़रीब जीत दिला ही दी थी. तो इन सभी प्रदर्शनों बीच सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन की तारीफ़ भी करनी होगी. जब वो गेंदबाज़ी कर रहे थे तो कोलकाता की तरफ़ से सबसे अच्छी इकोनॉमी उनकी ही रही. अपने चार ओवर में केवल 6.75 की इकोनॉमी से केवल 27 रन दिए और जब रिंकू सिंह के साथ पिच पर थे तो केवल सात गेंदों पर 21 रन बना कर नाबाद रहे.

अब आईपीएल के प्लेऑफ़ में दो टीमें गुजरात और लखनऊ पहुंच चुकी हैं. आज यानी गुरुवार का दिन बैंगलोर के लिए अहम है. उसे प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए आज होने वाले मुक़ाबले में गुजरात को हराना ही होगा.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news