खेल

मुख्य कोच पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली साइकिलिस्ट ने कहा, मेरा पूरा ध्यान अब टूर्नामेंट पर
17-Jun-2022 8:13 PM
मुख्य कोच पर शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली साइकिलिस्ट ने कहा, मेरा पूरा ध्यान अब टूर्नामेंट पर

(अपराजिता उपाध्याय)

नयी दिल्ली, 17 जून। मुख्य कोच के खिलाफ ‘अनुचित व्यवहार’ की शिकायत करने वाली महिला साइकिलिस्ट का कहना है कि उन्होंने पहली लड़ाई जीत ली है और अब वह एशियाई ट्रैक चैम्पियनशिप के लिये दूसरी लड़ाई की तैयारी में जुट गयी हैं।

प्रशासकों ने उनके आरोप पर कार्रवाई करते हुए आरोपी मुख्य कोच आर के शर्मा को बर्खास्त कर दिया। अब यह महिला साइकिलिस्ट शनिवार से शुरू होने वाली एशियाई ट्रैक साइकिलिंग चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी जो ओलंपिक रैंकिंग अंक टूर्नामेंट है।

उन्होंने स्लोवेनिया के दौरे पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था, जहां वह भारतीय दल की एकमात्र महिला खिलाड़ी थीं। उन्हें शिकायत के बाद तुंरत वापस बुला लिया गया था और आकर उन्होंने कोच के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की थी।

उन्होंने विवाद के बारे में बात करने से इनकार कर दिया और कहा, ‘‘मैं इस प्रतियोगिता में पदक की उम्मीद कर रही हूं और मेरा पूरा ध्यान (मानसिक रूप से) इस प्रतियोगिता पर लगा है। ’’

उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘‘हाल में मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा है और मैं ट्रायल्स में भी पहले स्थान पर आयी थी। लेकिन कोविड-19 के कारण पिछले दो वर्षों से कोई (अंतरराष्ट्रीय) प्रतियोगिता नहीं हुई थी। ’’

महिला साइकिलिस्ट ने कहा, ‘‘हमारा स्लोवेनिया में एक महीने लंबा शिविर था। मैंने अच्छी ट्रेनिंग की और यहां मेरी रोज स्पर्धा हो रही है। ’’

इंदिरा गांधी स्टेडियम के वेलोड्रोम में तैयारियों जोरों शोरों से चल रही हैं और भारतीय साइकिलिस्ट पूरी तरह से प्रतिस्पर्धा मोड में हैं।

मणिपुर के रोजीत सिंह पुरूष टीम की स्प्रिंट स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘(विवाद) पर कोई ध्यान नहीं है। हम प्रतियोगिता पर ध्यान लगाये हैं। हां, हमने शिविर में इसके बारे में बात जरूर की थी लेकिन इस समय हमारे पास इसके बारे में सोचने के लिये समय नहीं है। ’’ (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news