खेल

खेल से शरीर व मन स्वस्थ-दिलीप मचांदुर में रात्रि कबड्डी प्रतियोगिता
27-Jun-2022 6:22 PM
खेल से शरीर व मन स्वस्थ-दिलीप मचांदुर में रात्रि कबड्डी प्रतियोगिता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

उतई, 27 जून। सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में जय बजरंग दल कबड्डी क्लब के तत्वावधान में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ सरपंच एवं समाजसेवी दिलीप साहू  की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचलों की टीमों ने हिस्सा लिया है। जो अपने पारंपरिक और प्राचीन खेल में प्रदर्शन कर रही है।

आयोजन समिति ने बताया कि ग्रामीण अंचलों में आपसी संबंध तथा मेलजोल को बढ़ावा देने तथा प्राचीन खेल को प्रोत्साहित करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मचांदुर सरपंच दिलीप साहू ने  कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू ने कहा कि खिलाड़ी इस खेल को खेल भावनाओं के साथ आपसी भाई चारे के साथ खेले और अनुशासन का पालन करें। साहित्यकार  युवराज सिंह साहू ने कहा इस तरह के आयोजन होने से गांव का माहौल अच्छा रहता हैं। खिलाड़ी लोगों से निवेदन हैं कि अंपायर का निर्णय का सम्मान करें। और इस आयोजन के लिए पूरे टीम को बधाई एवं आशीर्वाद दिये।कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार पटेल ने किया।

समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता टीम को प्रोत्साहन स्वरूप नकद ईनाम की राशि दी जाएगी। ग्रामीण इस प्रतियोगिता का जमकर मजा उठाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच दिलीप साहू, उपसरपंच गजेन्द्र कुमार साहू, साहित्यकार युवराज सिंह साहू ,पंच तुकाराम साहू, प्रवीण कुमार यदु, पनेश यादव, नरोत्तम पटेल, ईश्वरी यादव,रोहित चंद्रकार,जगदीश साहू,राजेश देवांगन, दयालु राम यादव, गिरवर साहू, शीत साहू, वीरू साहू, नितेश साहू, धनराज साहू, इमरान खान, जय बजरंग दल कबड्डी क्लब के अध्यक्ष दीपक साहू, उपाध्यक्ष उज्जवल साहू, कोषाध्यक्ष नीलकमल पतले, सचिव निखिल यादव, उपसचिव धरम यादव, कप्तान लक्की निषाद,उप कप्तान कोमल साहू, सदस्यगण ताकेश्वर, मुकेश, नमन, आकाश, वासुदेव, हिमांशु, हिमेश, भुनेश्वर ,मनीष, नवीन एवं अधिक संख्या में ग्रामीणजन एवं खिलाड़ीगण उपस्थित रहें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news