खेल

दीप्ति और रेणुका ने तीन-तीन विकेट झटक श्रीलंका को 171 रन पर समेटा
01-Jul-2022 3:21 PM
दीप्ति और रेणुका ने तीन-तीन विकेट झटक श्रीलंका को 171 रन पर समेटा

पालेकल, 1 जुलाई तेज गेंदबाज रेणुका सिंह और स्पिनर दीप्ति शर्मा की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय महिला टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय में शुक्रवार श्रीलंका की टीम को 48.2 ओवर में 171 रन पर आउट कर दिया।

दीप्ति और रेणुका ने तीन-तीन विकेट झटके जबकि पूजा वस्त्राकर ने दो और कप्तान हरमनप्रीत कौर तथा अनुभवी स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक-एक विकेट चटकाये।

श्रीलंका के लिए निलाक्षी डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 43 जबकि हसिनी परेरा ने 37 रन बनाये।

टॉस गंवाने के बाद क्षेत्ररक्षण का न्योता मिलने के बाद रेणुका ने तीसरे ओवर में ही विरोधी टीम की कप्तान चामरी अट्टापट्टू (दो रन) को सस्ते में पवेलियन की रास्ता दिखाकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलायी । दीप्ति ने इसके बाद हंसिमा करुणारत्ने को खाता खोले बगैर चलता किया।

सलामी बल्लेबाज हसिनी और हर्षिता मडावी (28) ने तीसरे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर टीम की वापसी करने की कोशिश की।

दीप्ति ने 54 गेंद की पारी में पांच चौके लगाने वाली हसिनी को आउट किया जिसके बाद हरमनप्रीत ने कविशा दिलहारी को खाता खोलने का मौका नहीं दिया।

पारी के 19वें ओवर में 65 रन पर आधी टीम के पवेलियन लौटने के बाद श्रीलंका की टीम मुश्किल में थी लेकिन नीलाक्षी ने एक छोर संभालते हुए स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। उन्हें विकेटकीपर अनुष्का संजीवनी (18) का अच्छा साथ मिला और दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 जोड़े।

टीम की पुछल्ले बल्लेबाजों ने इसके बाद संघर्ष कर स्कोर को 170 रन के पार पहुंचाया। (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news