खेल

बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पिटी भारतीय टीम, सिरीज़ में ऐतिहासिक जीत हासिल करने से भी चूकी
05-Jul-2022 5:44 PM
बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के हाथों पिटी भारतीय टीम, सिरीज़ में ऐतिहासिक जीत हासिल करने से भी चूकी

इंग्लैंड ने बर्मिंघम टेस्ट में सात विकेट से जीत हासिल करके भारत के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ 2-2 से बराबर कर दी है. इंग्लैंड को पाँचवाँ टेस्ट जीतने के लिए दूसरी पारी में 378 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने तीन विकेट गँवाकर हासिल कर लिए.

दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया. जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाए. बेयरस्टो ने पहली पारी में भी शतक लगाया था. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड ने सिर्फ़ 284 रन.

पहली पारी के आधार पर भारत को 132 रनों की अहम बढ़त मिली थी. लेकिन दूसरी पारी में भारत ने निराशाजनक बल्लेबाज़ी की और टीम सिर्फ़ 245 रन ही बना पाई.

पिछले साल शुरू हुई इस सिरीज़ के चार मैचों में भारत 2-1 से आगे था. लेकिन पाँचवाँ टेस्ट अब हुआ और भारत ये मैच हारकर इंग्लैंड में इतिहास रचने से चूक गया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news