अंतरराष्ट्रीय

5 सितंबर को होगा ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का एलान, अब तक 11 उम्मीदवार आए सामने
12-Jul-2022 1:54 PM
5 सितंबर को होगा ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का एलान, अब तक 11 उम्मीदवार आए सामने

ब्रिटेन में 5 सितंबर को देश के नए प्रधानमंत्री के नाम का एलान हो जाएगा. कंज़र्वेटिव पार्टी के नेतृत्व ने बताया है कि इस दिन पार्टी के नेता का चुनाव होगा जो देश का अगला प्रधानमंत्री होगा.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पिछले सप्ताह कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. उनकी सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्रियों ने उनके नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए पद छोड़ दिया था.

पार्टी के कई सांसदों ने भी बोरिस जॉनसन का समर्थन करने से इनकार कर दिया जिसके बाद उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा.

7 जुलाई को इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए बोरिस ने कहा था कि जब तक कोई नया नेता नहीं आ जाता, वह पीएम पद पर बने रहेंगे.

प्रधानमंत्री की रेस में अब तक 11 उम्मीदवार सामने आए हैं. इनमें वित्त मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देने वाले भारतीय मूल के ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफ़ा देनेवाले पाकिस्तानी मूल के साजिद जाविद के नाम शामिल हैं.

भारतीय मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल की दावेदारी को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है.

इसके अलावा अन्य उम्मीदवार अभी भी प्रधानमंत्री बनने की रेस में शामिल हो सकते हैं. पार्टी ने कहा है कि दावेदारी पेश करने लायक समर्थन जुटाने के लिए उम्मीदवारों के पास मंगलवार तक का समय है.

हर प्रत्याशी को नेता पद की दावेदारी में शामिल होने के लिए कम-से-कम 20 सांसदों का समर्थन चाहिए. इसके बाद बुधवार को अगले चरण के चुनाव के लिए पार्टी सांसद वोटिंग शुरू करेंगे.

सांसदों के मतदान के बाद 21 जुलाई तक उम्मीदवारों की संख्या घटकर दो रह जाएगी.

इसके बाद पार्टी के सदस्य मतदान कर नए नेता का चुनाव करेंगे. 5 सितंबर को विजेता उम्मीदवार की घोषणा होगी जो प्रधानमंत्री बनेगा.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news