अंतरराष्ट्रीय

रुस का शक्ति प्रदर्शनः क्यूबा पहुंचे रूस के युद्धक जहाज़, अमेरिका रख रहा है नज़र
13-Jun-2024 9:24 AM
रुस का शक्ति प्रदर्शनः क्यूबा पहुंचे रूस के युद्धक जहाज़, अमेरिका रख रहा है नज़र

इमेज कैप्शन,रूस के ये युद्धक जहाज़ क्यूबा के बंदरगाह पर पहुंचे हैं, अमेरिका यहां से बहुत दूर नहीं है.

रूस के नोसैनिक जहाज़ों का एक बेड़ा क्यूबा पहुंचा हैं.

क्यूबा के पास रूसी युद्धक जहाज़ों के पहुंचने के रूस के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है.

यूक्रेन में युद्ध की वजह से पश्चिमी देशों और रूस के बीच तनाव बढ़ा हुआ है.

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वो इन जहाज़ों पर नज़र रखे हुए हैं. हालांकि अमेरिका का ये भी कहना है कि इन जहाज़ों से अमेरिका के लिए तुरंत कोई ख़तरा नहीं है.

कैरिबियाई देश क्यूबा पहुंचने से पहले इन जहाज़ों ने अटलांटिक महासागर में मिसाइलें दागने का युद्धाभ्यास भी किया है.

इन जहाज़ों में एक फ्रिजेट और एक परमाणु चलित पनडुब्बी भी शामिल है.

क्यूबा और रूस के बीच मज़बूत द्वपक्षीय संबंध हैं. ये जहाज़ हवाना के बंदरगाह पर अगले पांच दिनों तक रुके रहेंगे.

ये बंदरगाह फ्लोरिडा में अमेरिका के एक नोसैनिक एयर स्टेशन से मात्र 160 किलोमीटर दूर है. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news