अंतरराष्ट्रीय

हौथी विद्रोहियों ने ग्रीक के जहाज को पहुंचाया नुकसान
13-Jun-2024 12:19 PM
हौथी विद्रोहियों ने ग्रीक के जहाज को पहुंचाया नुकसान

वाशिंगटन, 13 जून । ईरान समर्थित हौथी विद्रोहियों द्वारा संचालित एक मानवरहित जहाज ने यमन के तट पर ग्रीक के एक जहाज को टक्कर मार दी। इससे जहाज क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। यह जानकारी अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने दी है।  अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने बुधवार को कहा कि उसकी सेना ने यमन के हौथी-नियंत्रित क्षेत्र में तीन एंटी-शिप क्रूज मिसाइल लांचर को नष्ट कर दिया। सेंटकॉम ने एक बयान में कहा कि ईरान समर्थित हौथियों गैर जिम्मेदाराना हरकत से क्षेत्रीय स्थिरता और लाल सागर व अदन की खाड़ी में नाविकों का जीवन खतरे में है।

पिछले साल अक्टूबर में गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हौथी उग्रवादियों ने स्वेज नहर के माध्यम से भूमध्य सागर से जुड़ने वाले लाल सागर शिपिंग गलियारे में व्यापारी जहाजों पर बार-बार गोलीबारी की है। हौथियों का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य मालवाहक जहाजों को इजराइल पहुंचनेे से रोकना और फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास का समर्थन करना है। अमेरिका और ब्रिटेन ने यमन में हौथी ठिकानों पर कई बार जवाबी हमले किए हैं। यूरोपीय संघ ने भी लाल सागर में व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा के लिए एक सैन्य अभियान शुरू किया है। -(आईएएनएस/डीपीए)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news