अंतरराष्ट्रीय

इसराइली सेना ने कहा- रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत, हमास बोला- हमने दाग़े रॉकेट
16-Jun-2024 8:26 AM
इसराइली सेना ने कहा- रफ़ाह में आठ सैनिकों की मौत, हमास बोला- हमने दाग़े रॉकेट

इसराइली सेना ने कहा है कि दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह में "सैन्य गतिविधि" में उसके आठ सैनिकों का मौत हो गई है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी ने कहा है कि इसराइली मीडिया में ख़बरें हैं कि बख्तरबंद गाड़ी के धमाका होने से आठ सैनिकों की मौत हो गई है.

इसराइली सेना ने मारे जाने वाले एक व्यक्ति की पहचान एक कप्तान के रूप में की है और कहा है कि मारे गए अन्य लोगों के नाम बाद में सार्वजनिक किए जाएंगे.

सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि मृत सैनिकों के परिजनों को ख़बर दी गई है.

उधर, हमास के सशस्त्र गुट (इज़्ज़ेदीन अल-क़ासम ब्रिगेड) ने कहा है कि उन्होंने इसराइली आर्मी के एक बुलडोज़र पर रॉकेट दाग़ा था जिससे उसमें आग लग गई थी.

हमास के अनुसार मदद के लिए आई एक बख्तरबंद गाड़ी को भी उसने एक रॉकेट हमले का निशाना बनाया था, हमले ये ये गाड़ी ध्वस्त हो गई.

बीते कई सप्ताह से इसराइली सेना रफ़ाह में हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. उसका कहना है कि हमास के आख़िरी कुछ बटालियन यहीं छिपे हुए हैं. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news