राष्ट्रीय

गोवा: ईवी योजना बंद करने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
27-Jul-2022 2:38 PM
गोवा: ईवी योजना बंद करने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

पणजी, 27 जुलाई | गोवा सरकार द्वारा 'इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने' की योजना को बंद करने की घोषणा के कुछ दिनों बाद कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जल्द ही अन्य योजनाओं को भी बंद कर देगी। कनकोलिम विधायक और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष यूरी अलेमाओ ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर तंज कसते हुए कहा, यह योजना 'शॉर्ट स*++++++++++++++++++++++++++++र्*ट' है, जिसने भाजपा सरकार को इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी योजना वापस लेने के लिए प्रेरित किया है। यह सिर्फ एक शुरूआत है, शक्तिहीन 'डबल इंजन' सरकार जल्द ही कई अन्य योजनाओं को अनप्लग कर देगी।


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने पिछले बजट में घोषणा की थी कि इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

अलेमाओ ने सवाल किया, सरकार ने यह भी कहा था कि यह योजना 2025-2026 तक जारी रहेगी। बजट पेश करने के तीन महीने बाद ही क्या गलत हुआ।

उन्होंने कहा कि कई इलेक्ट्रिक वाहन मालिकों को अभी तक सरकार से सब्सिडी नहीं मिली है। सब्सिडी के लिए कुल बकाया राशि लगभग 13.50 करोड़ रुपए है।

गोवा की भाजपा सरकार ने राज्य को दिवालियापन में धकेल दिया है जिसके परिणामस्वरूप राज्य में वित्तीय आपातकाल लगा है।

अलेमाओ ने कहा, गलत प्राथमिकताओं और फिजूलखर्ची ने सरकारी खजाने को खाली कर दिया है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news