राष्ट्रीय

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर
20-Aug-2022 11:51 AM
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के चुनावी दौरे पर

नई दिल्ली, 20 अगस्त | हिमाचल प्रदेश चुनाव में हर बार सरकार बदल जाने के रिवाज को बदलने में जुटी भाजपा ने कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हिमाचल प्रदेश भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य भी है, इसलिए इस राज्य का विधान् सभा चुनाव भाजपा आलाकमान की प्रतिष्ठा से भी जुड़ गया है।


यही वजह है कि जेपी नड्डा लगातार हिमाचल प्रदेश का दौरा कर पार्टी नेताओं से सरकार के कामकाज का फीडबैक लेने के साथ-साथ चुनावी रणनीति को लेकर निर्देश भी दे रहे हैं। इसके साथ ही नड्डा लगातार प्रदेश में चुनावी रैलियां कर मतदाताओं से सतत संवाद भी कर रहे हैं।

इसी मुहिम के तहत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक बार फिर शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं। नड्डा ने अपने हिमाचल प्रदेश के इस दो दिवसीय दौरे की जानकारी साझा करते हुए ट्वीट कर बताया, "आज से दो दिवसीय हिमाचल प्रवास पर हूं। हिमाचल का यह प्रवास मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। इस दौरान मुझे नाहन जाने का अवसर मिलेगा, जहां मैंने युवाकाल में लंबे समय तक संगठन के लिए काम किया। हिमाचल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम के दौरान पुराने साथियों से मिलने और उन क्षणों को जीने का अवसर मिलेगा।"

बताया जा रहा है कि इस दो दिवसीय दौरे के दौरान नड्डा पांवटा साहिब और नाहन में रैलियों को संबोधित करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश के स्थापना दिवस से जुड़े कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान नड्डा हिमाचल विश्विद्यालय के पूर्व छात्रों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news