राष्ट्रीय

इजराइल में मंकीपॉक्स के मामले 200 के पार
22-Aug-2022 12:11 PM
इजराइल में मंकीपॉक्स के मामले 200 के पार

(Photo by Vincent Johnson/Xinhua/IANS)

जेरुसलम, 22 अगस्त | इजरायल में पिछले चार दिनों में 11 मामले सामने आए हैं, जिससे इजरायल में मंकीपॉक्स के कुल मामले 208 हो गए हैं। यह जानकारी देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। मंत्रालय ने रविवार को नोट किया कि अब तक इसराइल में 2,000 से अधिक लोगों को वायरस के खिलाफ दोहरी खुराक वाले टीके के साथ टीका लगाया गया है।


जुलाई के अंत में इजराइल ने जोखिम भरी आबादी के लिए एक टीकाकरण कार्यक्रम की घोषणा की, जिसमें डेनिश फर्म बवेरियन नॉर्डिक द्वारा उत्पादित 5,600 खुराक का शिपमेंट था।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य 4,400 खुराक की शिपमेंट सितंबर में आने की उम्मीद है।

इसको लेकर मंत्रालय ने कहा कि वह सभी खुराकों के उपयोग को बढ़ाने के साथ-साथ अतिरिक्त वैक्सीन खुराक खरीदने की अनुमति देने के लिए टीकाकरण मानदंड का विस्तार करने पर विचार कर रहा है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news