राष्ट्रीय

अन्ना विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग छात्रों के लिए तमिल संस्कृति जानना अनिवार्य
24-Aug-2022 12:20 PM
अन्ना विश्वविद्यालय में अब इंजीनियरिंग छात्रों के लिए तमिल संस्कृति जानना अनिवार्य

 चेन्नई, 24 अगस्त | तमिलनाडु में अन्ना विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग छात्रों को अब अपने इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम में राज्य की विरासत और संस्कृति को जानना-समझना होगा। विश्वविद्यालय ने इसके लिए दो अनूठे पाठ्यक्रम तैयार किए हैं। यह पाठ्यक्रम इस तरह से है-पहला, अरिवियाल तमिल (तमिल में वैज्ञानिक विचार और अध्ययन) है और दूसरा, तमिलार मारबू (तमिलों की विरासत) है।


विश्वविद्यालय ने इन दोनों पाठ्यक्रमों को सभी इंजीनियरिंग छात्रों के लिए अनिवार्य कर दिया है, जिसमें पहले सेमेस्टर के लिए अरिवियाल तमिल और दूसरे सेमेस्टर के लिए तमिलार मारबू पढ़ाया जा रहा है।

राज्य की समृद्ध संस्कृति और विरासत में छात्रों को अंतर्दृष्टि प्रदान करने के लिए पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं। पाठ्यक्रम छात्रों को इंजीनियरिंग तकनीकों के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्रदान करेंगे जो कि तमिलनाडु में वास्तुशिल्प चमत्कारों के निर्माण के लिए प्रचलित थे।

अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति, आर.वेलराज ने आईएएनएस को बताया कि पाठ्यक्रमों के लिए पाठ्यक्रम तैयार किया जा रहा है और पहले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होने से पहले जारी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय ने इन दोनों विषयों को इंजीनियरिंग अध्ययन के हिस्से के रूप में शामिल करने का फैसला किया है, ताकि छात्रों को समृद्ध तमिल सांस्कृतिक विरासत को समझा जा सके और छात्रों को अपनी जड़ों से जोड़ा जा सके, इसकी सराहना की जा सके और इसे संरक्षित किया जा सके।

कुलपति ने यह भी कहा कि पाठ्यक्रम सामग्री तमिल और अंग्रेजी दोनों में छपी होगी। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता केवल तमिल भाषा में सामग्री तैयार करने की थी, क्योंकि इससे छात्रों को मातृभाषा पर बेहतर पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।

हालांकि, राज्य के बाहर के कई छात्रों के साथ-साथ सीबीएसई स्ट्रीम के तहत उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को भी तमिल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, सामग्री अंग्रेजी में भी तैयार की जा रही है।

अन्ना विश्वविद्यालय ने छात्रों की अंग्रेजी भाषा दक्षता में सुधार के लिए पहले सेमेस्टर के लिए एक अंग्रेजी व्यावहारिक प्रयोगशाला को एक पेपर के रूप में भी शामिल किया है।

संचार प्रयोगशाला में दूसरे सेमेस्टर के दौरान छात्रों को दूसरी विदेशी भाषा भी सिखाई जाएगी। अन्ना विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, छात्रों को उनके मुख्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के अलावा फिनटेक और ब्लॉकचेन में विषय पढ़ाए जाएंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news