राष्ट्रीय

स्कूल यूनीफॉर्म नहीं पहनने पर पूर्व ग्राम प्रधान ने युवती की पिटाई की, मामला दर्ज
24-Aug-2022 4:06 PM
स्कूल यूनीफॉर्म नहीं पहनने पर पूर्व ग्राम प्रधान ने युवती की पिटाई की, मामला दर्ज

भादोही, 24 अगस्त | उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक पूर्व ग्राम प्रधान पर एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और उसे जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज करने वाले चौरी थाना के प्रभारी गिरिजा शंकर यादव ने बताया कि घटना मानिकपुर गांव के एक स्कूल की है। उन्होंने पूर्व ग्राम प्रधान की पहचान मनोज कुमार दुबे के रूप में की।


पुलिस अधिकारी के अनुसार, दुबे सोमवार को स्कूल में छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे और उन्होंने पाया कि आठवीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल की निर्धारित ड्रेस नहीं पहनी हुई थी।

यादव ने कहा, "उसके सवाल का जवाब देते हुए, लड़की ने कहा कि जब उसके पिता उसके लिए ड्रेस खरीद लेंगे तब वह पहन कर आएगी। लड़की के जवाब ने दुबे को नाराज कर दिया, जिसने कथित तौर पर उसकी पिटाई की, उस पर जातिवादी टिप्पणी की और उसे स्कूल से बाहर कर दिया।"

यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) के साथ-साथ अनुसूचित जाति, जनजाति (रोकथाम) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी फरार है और उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news