ताजा खबर

हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हुई
12-Sep-2022 8:09 PM
हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हुई

हरिद्वार, 12 सितम्बर। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र के गांव शिवगढ़ और फूलगढ़ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से सोमवार को दो और ग्रामीणों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पथरी शराब कांड में मृतकों का आंकड़ा बढ़कर नौ पर पहुंच गया है।

पथरी शराब कांड का शिकार चार अन्य व्यक्ति अभी भी अस्पताल मे भर्ती हैं जिनमे से एक ग्रामीण की हालत नाजुक बनी हुई है।

इस बीच, पुलिस ने जहरीली शराब पिलाने के आरोपी पंचायत चुनाव मे प्रधान पद की महिला प्रत्याशी के पति को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि स्वयं प्रत्याशी और उसका देवर फरार है।

लक्सर ब्लॉक के फूलगढ़ और शिवगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को अस्पताल में भर्ती हुए 40 वर्षीय सुखपाल सिंह की सुबह मौत हो गई। उनके भाई इसमपाल सिंह की शुक्रवार को शराब पीने से मौत हुई थी। उन्होंने बताया कि दम तोड़ने वाले दूसरे ग्रामीण का नाम आशाराम है।

उधर, पथरी के पुलिस थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि जहरीली शराब पिलाने के आरोपी और आगामी पंचायत चुनाव में प्रधान पद की महिला प्रत्याशी बबली के पति विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन स्वयं बबली और विजेंद्र का भाई नरेश अब भी फरार है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। विजेंद्र गावं मे ही झोलाछाप डॉक्टर है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में विजेंद्र ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया और बताया कि उसने अपने घर मे करीब 20 ग्रामीणों को शराब पिलाई थी, जो उसने चुनाव के छह माह पहले ही अपने घर में बनाकर रखी हुई थी।

पुलिस ने विजेंद्र के पास से जमीन में दबाकर रखी हुई 35 लीटर जहरीली शराब भी बरामद की है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और आबकारी अधिनियम की धारा 60/62 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

विजेंद्र को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पथरी शराब कांड में पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह सहित तीन पुलिसकर्मियों और आबकारी निरीक्षक भारत सिंह समेत आबकारी विभाग के नौ कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है।

गांव में पुलिस और पीएसी तैनात है, जबकि शराब पीने से बीमार लोगों की चिकित्सकीय सहायता के लिए मेडिकल कैंप लगाया गया है।

जहरीली शराब कांड से ग्रामीणों में रोष है और पीड़ित परिवार के कुलदीप और चरण सिंह ने मृतकों और गंभीर बीमार लोगों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news