ताजा खबर

एनआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में 50 स्थानों पर छापे मारे
12-Sep-2022 9:39 PM
एनआईए ने मादक पदार्थ-आतंकवाद से जुड़े मामले में 50 स्थानों पर छापे मारे

नयी दिल्ली, 12 सितंबर। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकवादियों, अपराधियों और मादक पदार्थों के तस्करों के बीच कथित साठगांठ को समाप्त करने के लिए सोमवार को तीन राज्यों और राष्ट्रीय राजधानी में 50 स्थानों पर छापे मारे।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल गैंगस्टर के यहां भी छापे मारे गए।

एनआईए ने 26 अगस्त को एक मामला दर्ज किया था, जब उसने "भारत और विदेशों में स्थित कुछ गिरोहों के सरगनाओं और उनके सहयोगियों" की पहचान की थी, जो आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में छापेमारी की गई, ताकि भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, संगठित अपराधियों, मादक पदार्थों के तस्करों आदि के बीच "उभरती साठगांठ" को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस से इन मामलों को अपने हाथ में लिया गया।

कनाडा में रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, वरिंदर प्रताप उर्फ ​​काला राणा, काला जठेड़ी, विक्रम बराड़, गौरव पटियाल उर्फ ​​लकी पटियाल के परिसरों की सुबह तलाशी ली गई।

इसके अलावा गैंगस्टर नीरज बवाना, कौशल चौधरी, टिल्लू ताजपुरिया, अमित डागर, दीपक कुमार उर्फ ​​टीनू, संदीप उर्फ ​​बंदर, उमेश उर्फ ​​काला, इरफान उर्फ ​​चीनू पहलवान, आशिम उर्फ ​​हाशिम बाबा, सचिन भांजा व उनके अन्य सहयोगियों के यहां भी छापे मारे गए।

गोल्डी बराड़ और जग्गू भगवानपुरिया - दोनों मूसेवाला की हत्या के मामले में भी आरोपी हैं। मूसेवाला की 29 मई को पंजाब में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी।

प्रवक्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान गोला-बारूद के साथ छह पिस्तौल, एक रिवॉल्वर और एक बन्दूक के अलावा नकदी, आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, बेनामी संपत्ति का ब्योरा, धमकी भरे पत्र, मादक पदार्थ भी बरामद किए गए।

हाल ही में कुछ सनसनीखेज अपराधों और आपराधिक गिरोहों द्वारा व्यवसायियों, डॉक्टरों सहित पेशेवरों से रंगदारी मांगने की घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों ने कहा कि ये गिरोह जनता के बीच आतंक पैदा करने की खातिर इन अपराधों को प्रचारित करने के लिए साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर रहे थे।

प्रवक्ता ने कहा कि एनआईए की जांच से यह भी पता चला कि इस तरह के आपराधिक कृत्य अलग-अलग स्थानीय घटनाएं नहीं थे, बल्कि आतंकवादियों, गैंगस्टर और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोहों के बीच गहरी साजिश थी, जो देश के अंदर और बाहर से काम कर रहे थे।

कई गिरोह के सरगना और सदस्य भारत से भाग गए थे और अब पाकिस्तान, कनाडा, मलेशिया तथा ऑस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से काम कर रहे हैं।

फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर साहब, मोगा, तरण तारन, अमृतसर, लुधियाना, चंडीगढ़, मोहाली (सभी पंजाब में); पूर्वी गुरुग्राम, भिवानी, यमुना नगर, सोनीपत और झज्जर (सभी हरियाणा में), राजस्थान के हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले तथा दिल्ली के द्वारका, बाहरी उत्तर, उत्तर पश्चिम, उत्तर पूर्व और शाहदरा जिले में 50 स्थानों पर छापेमारी की गई। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news