राष्ट्रीय

पीएम मोदी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल 2 का करेंगे उद्घाटन
09-Nov-2022 1:30 PM
पीएम मोदी बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल 2 का करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली, 9 नवंबर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को बेंगलुरु में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के नए टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे। बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर नया शानदार टर्मिनल करीब 5,000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है।

टी2 के उद्घाटन के साथ, यात्रियों को संभालने की क्षमता के साथ-साथ चेक-इन और इमिग्रेशन के लिए काउंटर दोगुना हो जाएंगे, जिससे लोगों को काफी मदद मिलेगी। यह मौजूदा 2.5 करोड़ से सालाना लगभग 5-6 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम होगा।

यात्री 10,000 से अधिक वर्ग मीटर की हरी दीवारों, लटकते बगीचों और बाहरी उद्यानों से होकर यात्रा करेंगे और इन उद्यानों को स्वदेशी तकनीक का उपयोग कर बनाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि नया 'टर्मिनल इन ए गार्डन' बीएलआर हवाईअड्डे की यात्री क्षमता को सालाना 25 मिलियन अतिरिक्त बढ़ाने के लिए तैयार है, जो विस्तार परियोजना का केवल पहला चरण है। दूसरे चरण के पूरा होने पर प्रति वर्ष अतिरिक्त 20 मिलियन यात्री यात्रा कर सकते हैं।

ग्राउंड फ्लोर पर सभी आगमन की योजना बनाई गई है जबकि प्रस्थान पहली मंजिल पर होगा। इसके चारों ओर एक बड़ा आउटडोर उद्यान के साथ एक लैगून, नम्मा मेट्रो सहित एक बहु-मोडल परिवहन केंद्र, छत पर सोलर पैनल, आर्टिफिशियल झरने, ऊंचा पैदल मार्ग और हरे रंग की बैठने की जगह इसकी विशेष विशेषताओं में से हैं।

अधिकारियों ने कहा कि इस हवाईअड्डे ने पहले ही परिसर में अक्षय ऊर्जा के 100 प्रतिशत उपयोग के साथ स्थिरता में एक बेंचमार्क बनाया है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news