राष्ट्रीय

200 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची जैकलीन
10-Nov-2022 12:20 PM
200 करोड़ रुपये का मनी लॉन्ड्रिंग मामला : पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची जैकलीन

नई दिल्ली, 10 नवंबर (आईएएनएस)| करोड़पति ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रंगदारी के मामले में बॉलीवुड अदाकारा जैकलीन फर्नाडीस गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंची। पिछली बार वह मीडिया से बचने के लिए वकील के वेश में गई थीं, अदालत के सामने जमानत याचिका दायर की थी। अदालत ने उसे अंतरिम जमानत देने के बाद गुरुवार के लिए मामले की तारीख तय की।


अदालत उनकी नियमित जमानत याचिका पर दलील सुनेगी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में उन्हें एक आरोपी के रूप में नामित करते हुए अपना दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर किया था।

जैकलीन और एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने मामले में गवाह के रूप में अपने बयान दर्ज किए थे। इससे पहले ईडी ने फर्नांडीस की 7.2 करोड़ रुपये की फिक्सड डिपोडिट कुर्क कर ली थी। जांच एजेंसी ने इन उपहारों और संपत्तियों को अपराध की आय करार दिया था।

फरवरी में, ईडी ने चंद्रशेखर की कथित सहयोगी पिंकी ईरानी के खिलाफ अपनी पहली पूरक अभियोजन शिकायत दर्ज की, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड अभिनेताओं से मिलवाया।

चार्जशीट में आरोप लगाया गया था कि पिंकी फर्नांडीज के लिए महंगे उपहार चुनती थी और सुकेश चंद्रशेखर के भुगतान मिलने के बाद फर्नांडीज के घर पर पहुंचाती थी।

पिछले दिसंबर में जांच एजेंसी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रवीण सिंह की अदालत में इस मामले में पहला आरोपपत्र दाखिल किया था।

सुकेश ने अलग-अलग मॉडल और बॉलीवुड सेलेब्स पर करीब 20 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। कुछ ने उससे उपहार लेने से इनकार कर दिया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news