अंतरराष्ट्रीय

सऊदी अरब ने फिलिपींस को क्यों दिया ये तोहफा
19-Nov-2022 12:15 PM
सऊदी अरब ने फिलिपींस को क्यों दिया ये तोहफा

फिलिपींस, 19 नवंबर । फिलिपींस के अधिकारियों ने कहा है कि सऊदी अरब उन कर्मचारियों को पैसा देगा जिन्होंने वहां अपनी नौकरी गंवा दी थी और बकाये वेतन का सालों से इंतज़ार कर रहे थे.

समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और फिलिपींस के राष्ट्रपति फर्दिनांद मारकोस की शुक्रवार को बैंकॉक में हुई मुलाकात के बाद ये घोषणा की गई है. दोनों नेताओं की ये मुलाकात एशिया-पैसिफिक समिट के दौरान हुई थी.

इस घोषणा का असर फिलिपींस के उन दस हज़ार लोगों पर पड़ेगा जो सऊदी अरब में नौकरी करते थे और सालों पहले उनकी छंटनी हो गई थी.

फिलिपींस के प्रवासी मजदूरों के मामलों के सेक्रेटरी सुज़ैन ओपले ने बताया कि 532 मिलियन डॉलर के इस राहत पैकेज से हमारे विस्थापित कर्मचारियों को मदद मिलेगी. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि दूसरे देशों के ऐसे ही अन्य कर्मचारियों को भी क्या कोई रकम मिलेगी.

राष्ट्रपति फर्दिनांद मारकोस ने कहा, "ये अच्छी खबर है. प्रिंस सलमान ने मुझसे कहा कि ये उनकी तरफ़ से हमारे लिए तोहफ़ा है."

साल 2015 में तेल कीमतों की गिरावट के बाद सऊदी अरब आर्थिक संकट की चपेट में आ गया था जिसकी वजह से कंस्ट्रक्शन कंपनियों को बड़ी संख्या में विदेशी कर्मचारियों को काम से हटाना पड़ा था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news