राष्ट्रीय

तेलंगाना में सड़क हादसे में नसिर्ंग की 30 छात्राएं हुई घायल
12-Dec-2022 2:07 PM
तेलंगाना में सड़क हादसे में नसिर्ंग की 30 छात्राएं हुई घायल

हैदराबाद, 12 दिसंबर | तेलंगाना के नालगोंडा जिले में सोमवार को एक बस और ट्रक की टक्कर में नसिर्ंग के 30 स्टूडेंट्स घायल हो गई। हादसा नाकरेकल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 65 पर हुआ। पुलिस के मुताबिक, नसिर्ंग कॉलेज की बस पीछे से एक ट्रक से टकराने के बाद पलट गई।

हादसे में 30 छात्राएं घायल हो गई, इनमें से तीन को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नकरेकल के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया और बाद में उन्हें सूयार्पेट के सरकारी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

हादसा उस समय हुआ जब भवानी कॉलेज ऑफ नसिर्ंग, सूर्यपेट की स्टूडेंट्स परीक्षा देने नलगोंडा जा रही थी। बस में कुल 40 स्टूडेंट्स सफर कर रही थी।

दुर्घटना के बारे में जानने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने अधिकारियों से बात की और घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा प्रदान करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news