राष्ट्रीय

भारत और चीन की सेना में झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में देंगे बयान
13-Dec-2022 12:00 PM
भारत और चीन की सेना में झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सदन में देंगे बयान

(Photo: Qamar Sibtain/IANS)

नई दिल्ली, 13 दिसंबर | भारत और चीन की सेना के बीच अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई झड़प के मसले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान दे सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारत और चीन की सेना के बीच सीमा पर हुई झड़प, उससे उपजे हालात और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दोपहर 12 बजे लोक सभा में और दोपहर बाद 2 बजे राज्य सभा में बयान दे सकते हैं।


आपको बता दें कि, इससे पहले राजनाथ सिंह ने अपने आवास पर इस झड़प को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई थी। इस बैठक में राजनाथ सिंह को सीमा के हालात की जानकारी दी गई। इस जानकारी को रक्षा मंत्री सदन के जरिए देश के साथ साझा करेंगे। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news