खेल

ऑल इंडिया एडव्होकेट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू
23-Dec-2022 3:14 PM
ऑल इंडिया एडव्होकेट क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू

लीग मैच में तमिलनाडु 58 रन से जीती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 23 दिसंबर।
ऑल इंडिया एडव्होकेट क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को पीजी कालेज स्टेडियम में आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू के बीच पहला मैच हुआ। दो दिनों में अन्य राज्यों की भी टीमे पहुंचेगी। धमतरी में पहली बार अन्य राज्यों की टीम मैच खेलने पहुंची है।

गुरुवार को पीजी कालेज स्टेडियम में आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के बीच खेला गया। 35 ओवरों के मैच में तमिलनाडु ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए। दूसरी पारी में आंध्रप्रदेश की टीम 26.1 ओवर में सिर्फ 94 रन ही बना पाई। तमिलनाडु की टीम 58 रन से विजयी रही। 21 से 28 दिसंबर तक ऑल इंडिया एडव्होकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन छत्तीसगढ़ में किया गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका औपचारिक उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट के देश के 20 हाईकोर्ट की टीम पहुंची है।

इस तरह होंगे क्रिकेट प्रतियोगिता
आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, बाम्बे हाईकोर्ट, सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, ग्वालियर, इंदौर, औरंगाबाद, नागपुर, गोवा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, पंजाब एंड हरियाणा और तेलंगाना हाईकोर्ट की टीम भाग ले रही। टीम में सभी खिलाड़ी अधिवक्ता हैं।  रायपुर, भिलाई और धमतरी में अलग-अलग मैच आयोजित किए गए हैं। मैच में एम्पायर मुकेश वर्मा और मानस बहुरा, स्कोरर धमतरी के संकेत गुप्ता थे। 23 को पंजाब और हरियाणा, 24 को ग्वालियर और इंदौर के बीच मैच खेला जाएगा।

28 को रायपुर स्टेडियम में होगा
फायनल आयोजक समिति के सदस्य सौरभ शुक्ला ने बताया कि 24 तक लीग मैच के बाद 26 को क्वार्टर फाइनल, 27 को सेमीफाइनल और 28 को वीर नारायण सिंह स्टेडियम नया रायपुर में फाइनल मैच होगा। उन्होंने बताया कि यह 34वां आयोजन है। इसके पहले 2010 में छत्तीसगढ़ को मेजबानी मिली थी। इस बार 4 महिला टीम भी खेलेगी। 20 टीम को 5 ग्रुप में बांटा गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news