खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 संभावितों में छह अनकैप्ड पाक खिलाड़ी शामिल
29-Dec-2022 11:58 AM
न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 संभावितों में छह अनकैप्ड पाक खिलाड़ी शामिल

(Photo: Surjeet Yadav/IANS)

 कराची, 29 दिसंबर | पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के शाहिद अफरीदी की अगुआई वाली अंतरिम चयन समिति ने अनुभवी खिलाड़ियों को वापस लाने की नीति को जारी रखते हुए सलामी बल्लेबाज शरजील खान और बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ओडीआई) श्रृंखला के लिए संभावितों की सूची में शामिल किया है। पुरुषों की अंतरिम राष्ट्रीय चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग मैचों के लिए 22 संभावितों में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को भी नामित किया है, जो यहां 9, 11 और 13 जनवरी को नेशनल बैंक क्रिकेट एरिना में खेले जाएंगे।


पीसीबी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक विज्ञप्ति में कहा कि चयनकर्ता पाकिस्तान कप के समापन के बाद और दूसरे टेस्ट के दौरान 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे, जो यहां दो से छह जनवरी तक खेला जाएगा।

शरजील खान जनवरी 2017 में अपना 25वां और अंतिम वनडे खेलकर लौट रहे हैं, जबकि 2019 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे खेलने वाले शान मसूद को भी संभावितों की सूची में शामिल किया गया है।

फखर जमान, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी (घायल) और जाहिद महमूद को संभावितों में नामित नहीं किया गया है।

न्यूजीलैंड वनडे के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम :

बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आमेर जमाल, हारिस रऊफ, हसन अली, इहसानुल्लाह, इमाम-उल-हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, कासिम अकरम, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहनवाज दहनी, शान मसूद, शरजील खान और तैय्यब ताहिर। (आईएएनएस)|

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news